ICC ने बदले क्रिकेट के 2 नियम, खूब होती थी आलोचना, भारत-इंग्लैंड सीरीज में भी हुआ था विवाद; जानें कब से होंगे लागू

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. इन नियमों को बदलने की सिफारिश आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति ने की थी. इसे ICC की तरफ से हरी झंडी मिल गई है. यह बदलाव 17 जून से लागू होंगे.

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में हुई टी20 सीरीज में कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम पर काफी विवाद हुआ था. इस नियम में संशोधन किया गया है. साथ ही वनडे में दो बॉल के इस्तेमाल को भी अब बदल दिया गया है.

अब मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के लिए पांच-पांच खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी होगी. साथ ही रिप्लेसमेंट बिल्कुल लाइक टू लाइक खिलाड़ी का होना चाहिए. अगर कोई तेज गेंदबाज कन्कशन की वजह से बाहर होता है तो उसकी जगह पर एक तेज गेंदबाज ही आएगा.

भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज में हुआ था विवाद

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के दौरान शिवम दुबे के कन्कशन सबस्टीट्यूट के रूप में हर्षित राणा को उतारा गया था. इस मैच में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने इस नियम पर सवाल उठाए थे. शिवम ऑलराउंडर हैं, वह बल्लेबाजी के साथ-साथ मध्यम गति से गेंदबाजी भी करते हैं, लेकिन उनकी जगह हर्षित राणा को उतारा गया था, जो मुख्य रूप से गेंदबाज हैं. हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए और भारत को मैच जिताया. फिर ऐसा कहा गया कि भारत को इस नियम से फायदा पहुंचा.

वनडे के दो बॉल नियम में भी बदलाव

अभी वनडे इंटरनेशनल में दोनों तरफ से नई गेंद का इस्तेमाल होता है. पर अब इस नियम में बदलाव किया गया है. अब पहले ओवर से 34 ओवर तक दो गेंद का इस्तेमाल होगा. फिर बाकी के ओवरों में से टीम को दोनों में से एक गेंद को चुनना होगा, और बाकी के ओवर फिर उस चुनी हुई एक गेंद से ही फेंके जाएंगे. अगर बारिश की वजह से मैच 25 या उससे कम ओवर का होता है तो फिर मैच एक गेंद से ही होगा.

कब से लागू होंगे यह नए नियम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नए नियम 17 जून से लागू होंगे. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज 17 जून से होनी है, तभी से यह नियम लागू हो जाएंगे. वनडे और टी20 इंटरनेशनल में यह नए नियम 2 जुलाई और 10 जुलाई से लागू होंगे, जब इन दोनों देशों के बीच सीमित ओवर की सीरीज शुरू होगी.

Advertisements
Advertisement