CT 2025: अवॉर्ड सेरेमनी से PCB अधिकारी के गायब रहने पर ICC ने दी सफाई, मेजबान पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी

भारतीय टीम ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. भारतीय टीम ने तीसरी बार इस टूर्नामेंट को जीता है. सबसे पहले भारतीय टीम ने साल 2002 में श्रीलंका के साथ इस खिताब को शेयर किया था. फिर साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम चैम्पियन बनी. अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने इतिहास रचा है.

फाइनल मैच के बाद हुए विवाद पर ICC की सफाई

चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पुरस्कार समारोह के दौरान विवाद खड़ा हो गया था. दरअसल मंच पर तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं था. बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी में ही ये टूर्नामेंट आयोजित हुआ था. अब पूरे मामले पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से सफाई दी गई है. आईसीसी ने मेजबान पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई है.

आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा, पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी अनुपलब्ध थे और उन्होंने दुबई की यात्रा नहीं की. मेरे मुताबिक बोर्ड के अधिकारियों को ही प्रेजेंटशन सेरेमनी के लिए बुलाया जा सकता है. पीसीबी से कोई भी पदाधिकारी इसके लिए उपलब्ध नहीं था. वे (पीसीबी) मेजबान थे, उन्हें वहां होना चाहिए था.’

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो डालकर कहा था, ‘भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती, लेकिन पीसीबी का कोई प्रतिनिधि फाइनल के बाद नहीं था. पाकिस्तान मेजबान था. मेरी यह समझ में नहीं आया कि पीसीबी से कोई वहां क्यों नहीं था.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Akhtar (@imshoaibakhtar)

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी दुबई नहीं जा सके क्योंकि बतौर गृहमंत्री उनकी कुछ मसरूफियत थी. आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया ने पदक, ट्रॉफी और खिलाड़ियों को जैकेट दिए.

सूत्रों ने दावा किया था पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद दुबई गए थे, लेकिन उन्हें पुरस्कार समारोह में नहीं बुलाया गया. हालांकि आईसीसी के प्रवक्ता के बयान से स्पष्ट है कि ये दावा गलत था. आईसीसी ने साफ कर दिया कि पीसीबी का कोई भी अधिकारी फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद नहीं था.

Advertisements