सुपौल में घूस लेते आइसीडीएस के डीपीओ व ऑपरेटर गिरफ्तार, दो लाख रुपये बरामद

सुपौल: आइसीडीएस के नव नियुक्त महिला पर्यवेक्षिकओं से घूस लेने के मामले में डीपीओ शोभा सिन्हा समेत एक कार्यालय आपरेटर चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों के विरुद्ध की गई कार्रवाई जिलाधिकारी सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस के द्वारा गुरुवार को डीपीओ कार्यालय में संयुक्त रूप से की गई छापेमारी के बाद की गई है. छापेमारी के दौरान डीपीओ तथा उनके कार्यालय आपरेटर के पास से करीब दो लाख रुपया बरामद किया गया है.

Advertisement

अनुमंडल पदाधिकारी इन्द्रवीर कुमार के देखरेख में एफएसएल टीम को बुला कर राशि जब्त की गई. तत्पश्चात दोनों को पुलिस अपने साथ ले गई. दरअसल मामला नवनियुक्त एलएस से जुड़ा है. करीब छह माह पूर्व जिले में 15 एलएस की नियुक्ति की गई. नियुक्ति के बाद उनलोगों को वेतन नहीं मिला था. इधर घटना से एक दिन पूर्व बुधवार को डीपीओ ने 15 एलएस को कार्यालय बुला कर प्रति एलएस से 25 हजार रुपये की डिमांड की. डीपीओ ने एलएस से कहा कि आपलोगों के नियुक्ति में कुछ गड़बड़ी है जिसे दुरूस्त करना होगा. फिर सर्टिफिकेट की भी जांच की जाएगी. इसके लिए निदेशालय को भी पैसे देने होंगे.

डीपीओ ने एलएस को यहां तक धमकी दी कि जो पैसे नहीं देंगे उनका चयन भी रद्द हो जाएगा. डीपीओ द्वारा एलएस को दी गई धमकी की भनक जिलाधिकारी को लग गई थी. इधर घटना के दिन दोपहर बाद जब एलएस का आगमन आइसीडीएस कार्यालय में होने लगा तो जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ छापेमारी कर दी. इसके बाद डीपीओ व आपरेटर के पास करीब दो लाख रुपये बरामद किए गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की में जुट गई है.

जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि जिले में नवनियुक्त एलएस को चयनमुक्त कर दिए जाने की धमकी बाद डीपीओ द्वारा प्रति एलएस से 25 हजार रुपये की मांग की गई थी. इसको लेकर डीपीओ ने सभी एलएस को राशि जमा करने को कहा था. इसकी सूचना मिली थी. इसके बाद गुरुवार को जब आइसीडीएस कार्यालय में छापेमारी की गई तो राशि बरामद हुई. सरकारी कर्मियों का यह कृत्य भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है. डीपीओ व आपरेटर की गिरफ्तारी कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisements