सहारनपुर : शहर में यातायात पुलिस की कार्यशैली से नाराज ई-रिक्शा चालकों ने सोमवार को हकीकत नगर इलाके में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. चालकों ने सड़कों पर उतरकर जाम लगाया, जिससे शहर के बीचों-बीच यातायात पूरी तरह ठप हो गया और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ई-रिक्शा चालकों का आरोप है कि यातायात पुलिस रूट डायवर्जन की पर्याप्त जानकारी नहीं देती. ऐसे में यदि कोई चालक अनजाने में गलत रास्ते पर चला जाता है, तो उस पर मनमाने तरीके से हजारों रुपये का चालान काट दिया जाता है. चालकों का कहना है कि वे रोजाना की मजदूरी पर निर्भर हैं और इतने भारी जुर्माने को चुकाने की उनकी सामर्थ्य नहीं है.
इससे उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि यातायात व्यवस्था में सुधार किया जाए और चालकों को रूट डायवर्जन की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराई जाए. साथ ही, चालान की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की मांग भी की गई.
प्रदर्शन के चलते हकीकत नगर, घंटाघर और आसपास के इलाकों में घंटों तक जाम लगा रहा. स्कूली बच्चों, ऑफिस जाने वालों और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन काफी देर बाद जाकर स्थिति सामान्य हो पाई.-रिक्शा चालकों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.