ICSI CS June 2025 Registration: सीएस जून 2025 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई..

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने कंपनी सचिव (CS) प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा जून 2025 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कैंडिडेट आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर बिना लेट फीस के 25 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं. वहीं 250 रुपए लेट फीस के साथ अभ्यर्थी 9 अप्रैल मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं अप्लाई करने वाले कैंडिडेट 9 मई तक अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन सर सकते हैं.

Advertisement

आईसीएसआई की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो कैंडिडेट एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (2022 पाठ्यक्रम) और प्रोफेशनल प्रोग्राम (2017 या 2022 पाठ्यक्रम) के तहत हैं और सीएस जून 2025 परीक्षा में बैठने के इच्छुक हैं, उन्हें प्री-एग्जाम टेस्ट पास करना होगा. संस्थान ने कहा कि छात्रों को परीक्षा सत्र (एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल) में रजिस्ट्रेशन के लिए उस परीक्षा आवेदन सेशन की कट-ऑफ तिथि से एक कार्य दिवस पहले शाम 5:30 बजे तक प्री-एग्जामिनेशन टेस्ट पूरा करना होगा (विलंब शुल्क के साथ या बिना शुल्क के).

ICSI CS June 2025 Registration Eligibility: क्या होनी चाहिए आवेदन की योग्यता?

आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव, प्रोफेशनल जून 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 1 जून 2019 को या उसके बाद सीएस कोर्स में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी ऑनलाइन प्री-एग्जामिनेशन टेस्ट और ओडीओपी (वन डे ओरिएंटेशन प्रोग्राम) भी पूरा किया होगा.

ICSI CS June 2025 Registration How to Apply: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए CS June 2025 Registration लिंक पर क्लिक करें.
  • अब डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और मॉड्यूल का चयन कर फाॅर्म भरें.
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.

ICSI CS June 2025 Application Fee: कितनी है रजिस्ट्रेशन फीस?

सीएस परीक्षा फॉर्म की फीस उम्मीदवार द्वारा आवेदन किए जाने वाले मॉड्यूल की संख्या के अनुसार अलग-अलग होती है. प्रत्येक मॉड्यूल के लिए छात्रों को 1,200 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

 

Advertisements