रायपुर में विसर्जन के दौरान मूर्ति गिरी…क्रेन-ड्राइवर की पिटाई,VIDEO:लड़कों ने डंडे और लात-घूंसों से पीटा

रायपुर में विसर्जन के दौरान गणेश भगवान की मूर्ति गिरकर खंडित हो गई। जिससे लोगों ने क्रेन ड्राइवर की लात-घूंसे और डंडे से जमकर पिटाई कर दी। ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, विसर्जन यात्रा के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। जमकर लाठी-डंडे चले।

Advertisement1

वहीं, झांकी में लगा बांस ई-रिक्शा से टकरा गया। जिसके बाद लड़कों ने ई-रिक्शा ड्राइवर को पीट दिया। ड्राइवर को मेकाहारा में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ई-रिक्शा ड्राइवर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया है। डीडी नगर पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
विसर्जन कुंड में क्रेन ड्राइवर की पिटाई

पहला मामला: रायपुरा खारुन नदी के पास विसर्जन कुंड में 9 सितंबर को गणेश समिति के मेंबर गणपति विसर्जन करने गए थे। इस दौरान वहां मौजूद क्रेन के हेल्पर ने मूर्ति में पट्टा फंसाया। लेकिन पट्टा बीच में अन बैलेंस होकर अचानक निकल गया। जिससे गणेश जी की मूर्ति लिफ्ट करते समय जमीन पर गिरकर खंडित हो गई। मूर्ति खंडित होते ही समिति के मेंबर भड़क गए।

उन्होंने लात-मुक्के से क्रेन ड्राइवर और हेल्पर की पिटाई शुरू कर दी। लड़कों ने बांस से भी ड्राइवर को पीटा है। जिससे ड्राइवर बुरी तरह लहूलुहान हो गया। इस घटना के बाद पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया है।
क्रेन ड्राइवर के शराब पीने की बात गलत- क्रेन संचालक

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि, क्रेन ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। जिस वजह से घटना हुई। लेकिन क्रेन संचालक का कहना है कि, यह आरोप पूरी तरह गलत है। क्रेन ड्राइवर ने सैकड़ों मूर्तियां विसर्जित की थी। शराब के नशे में ऐसा करना संभव नहीं है। ड्राइवर के साथ मारपीट की गई है। इस मामले में हम शिकायत करेंगे।

Advertisements
Advertisement