Vayam Bharat

डोंगरगढ़ में मूर्ति चोरी का खुलासा: आरोपी गिरफ्तार, घर से बरामद हुई भगवान की मूर्तियां

राजनांदगाँव : बीते दिन रविवार को जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम चिद्दों में नदी किनारे स्थित मंदिर से किसी असामाजिक तत्व भगवान की मूर्तियों की चोरी और नुकसान पहुंचाने की शिकायत ग्रामीणों ने थाने में की थी परंतु कोई भी सकारात्मक पहल प्रशासन की ओर से नहीं होने पर बीते दिन तड़के सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था. जिस खबर को हमने भी प्राथमिकता से उठाया था .

Advertisement

जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है और डोंगरगढ़ पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आरोपी भुवन चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी भुवन चंद्रवंशी ग्राम बछेराभाठा का निवासी है जिस पर पुलिस ने छापेमार कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी के घर की अलमारी से गणेश की मूर्ति,शिवलिंग,नंदी की मूर्ति और हनुमान जी की मूर्ति बरामद कर ली है ,वही आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

Advertisements