मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर से चोरी गई अष्टधातु की मूर्तियों को बरामद कर लिया है. इन मूर्तियों की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस मामले में मंदिर के महंत बंसीदास उर्फ बंसीबाबा और समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम बहादुर पाल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
चोरी की घटना मिर्ज़ापुर के पड़री थाना क्षेत्र के कठिनई गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से 14 जनवरी 2025 को हुई थी. मंदिर में स्थापित अष्टधातु की श्रीराम, लक्ष्मण और माता जानकी की मूर्तियां चोरी हो गईं, जिसकी जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी गई मूर्तियां, एक बोलेरो वाहन और अन्य सामान बरामद किया.
पूछताछ में महंत बंसीदास ने बताया कि मंदिर के स्वामित्व को लेकर उसके गुरु महाराज जयरामदास और सतुआ बाबा के बीच विवाद चल रहा था. इस विवाद से नाराज होकर बंसीदास ने चोरी की योजना बनाई और अपने साथियों के साथ मिलकर मूर्तियों को चोरी किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बंसीदास ने अपनी सुरक्षा में तैनात गनर को भी हटवा दिया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और मामले की जांच जारी है.