मंदिर से चोरी गई मूर्तियां 8 घंटे में बरामद:दतिया के नौगुवां के मंदिर से चुराए थे राम-सीता समेत 11 मूर्तियां और घंटे; आरोपी गिरफ्तार

दतिया के नौगुवां गांव के मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने 8 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी विक्रम गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शनिवार-रविवार रात की है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार 10 और 11 मई की रात को नौगुवां में राम-जानकी मंदिर, शंकर जी मंदिर और माता मंदिर से मूर्तियां और अन्य सामान चोरी हुआ था। मंदिर के पुजारी छोटू उर्फ मथुरा प्रसाद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

पुलिस ने विशेष टीम बनाकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर नौगुवां निवासी विक्रम पिता धर्मनाथ उर्फ पप्पू गोस्वामी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने रात करीब 2:30 बजे मंदिर में चोरी की थी।

आरोपी के घर की तलाशी में एक प्लास्टिक थैले से राम, सीता, लक्ष्मण, माता अनुसूइया, हनुमान, लड्डू गोपाल, नृसिंह भगवान, गरुण महाराज, गणेश, माता और नारद जी की मूर्तियां मिलीं। इसके अलावा माता का शेर, घंटी, शंख झालर और बड़े घंटे भी बरामद किए गए।

गोदन थाना टीआई अरविंद भदौरिया के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

 

 

Advertisements