Left Banner
Right Banner

बीजापुर में IED ब्लास्ट, महिला नक्सली घायल; बंदेपारा जंगल में विस्फोट के बाद साथी मौके से फरार, पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया

बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में शनिवार को नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाते समय हुए विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक महिला नक्सली गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना बंदेपारा के जंगल में हुई।

विस्फोट के बाद, घायल महिला नक्सली को उसके साथी जंगल में ही छोड़कर भाग गए। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

6 साल से माओवादी संगठन से जुड़ी थी गुज्जा सोढ़ी

पुलिस के अनुसार, घायल महिला नक्सली का नाम गुज्जा सोढ़ी है। वो पिछले 6–7 सालों से नक्सली संगठन के साथ जुड़ी हुई थी। वह मद्देड़ एरिया कमेटी के एसीएम कन्ना बुच्चना के साथ सक्रिय रूप से काम कर रही थी। उसके पास से 12 बोर की बंदूक भी बरामद हुई है।

संगठन ने घायल साथी को जंगल में छोड़कर हुए फरार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना नक्सली संगठन के अमानवीय रवैये को दर्शाती है, जहां घायल या बीमार साथियों को जंगल में मरने के लिए छोड़ दिया जाता है, जबकि संगठन छोड़ने वालों को मौत के घाट उतार दिया जाता है।

नक्सली संगठन में बिखराव के संकेत

वर्तमान में नक्सली संगठन के बड़े कैडर आपसी मतभेदों में उलझे हुए हैं, और निचले स्तर पर बिखराव की स्थिति बनी हुई है।

पुलिस की अपील- हिंसा छोड़ें, मुख्यधारा से जुड़ें

जिला पुलिस ने समाज से भटके युवाओं से हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आत्मसमर्पण करने वालों को शासन की पुनर्वास योजना के तहत हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

Advertisements
Advertisement