बीजापुर:बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों की कायराना करतूत का खामियाजा एक गरीब ग्रामीण को भुगतना पड़ रहा है. जंगल में अपने पशुओं को चराने गया ग्रामीण नक्सलियों के प्लांट किए IED ब्लास्ट की चपेट में आ गया.
आईईडी ब्लास्ट में ग्रामीण घायल:बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम लगभग 04:30 से 05.00 बजे के मध्य थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पुजारीकांकेर स्कूलपारा निवासी कलमू गंगा, उम्र 50 वर्ष जंगल में पशुओं को चरा रहा था. इसी दौरान ग्रामीण का पैर नक्सलियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आ गया. जिससे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण का इलाज: प्रेशर IED विस्फोट के कारण घायल ग्रामीण के पैर के तलवे में गंभीर चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कैंप पुजारीकांकेर के जवान घायल ग्रामीण को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उसूर भेजा गया
बीजापुर पुलिस की आम लोगों से अपील:बीजापुर पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है किजंगल और संवेदनशील क्षेत्रों में आने जाने के दौरान काफी सावधानी बरतें. किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या सुरक्षा बल कैंप को सूचित करें.
बस्तर में बीते दिनों IED ब्लास्ट की घटनाएं:
20 जुलाई: बीजापुर के भोपालपट्टनम में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में एक नाबालिग घायल
14 जुलाई: बीजापुर के मद्देड़ थाना क्षेत्र में प्लांट बम पर पड़ा पैर, चार घायल
2 जुलाई: बीजापुर में जंगल में पुटु बीनने के लिए गया ग्रामीण प्रेशर आईईडी की चपेट में आया.
9 जून: सुकमा आईईडी ब्लास्ट में ASP शहीद
30 मई 2025: बीजापुर के मद्देड़ नेशनल पार्क में आईईडी ब्लास्ट, 3 ग्रामीण घायल.
6 मई 2025: बीजापुर IED ब्लास्ट में CRPF अधिकारी घायल.
26 अप्रैल 2025: बीजापुर में डीआरजी का जवान IED ब्लास्ट की चपेट में आया.
21 अप्रैल 2025: बीजापुर IED ब्लास्ट, सीएएफ जवान शहीद
9 अप्रैल 2025: बीजापुर में I
ED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल.