अगर किसी मर्द ने मेरी फोटो लाइक की तो…’ शहडोल में पत्नी का सनसनीखेज खुलासा, बताया क्यों उतारा पति को मौत के घाट

मध्य प्रदेश के शहडोल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात को छिपाने के लिए वह पुलिस और अपने पड़ोसियों की गुमराह करती रही. कातिल पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत ज्यादा शराब पीने से हुई है. लेकिन, शक होने पर कब जांच की गई तो मामला कत्ल का निकला. पुलिस ने जब हत्या किये जाने का कारण पूछा तो वह भी चौंकाने वाला निकला.

Advertisement

कातिल पत्नी ने बताया कि वह सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर एक्टिव है और रील बनाकर उसपर अपलोड करती है. जब उन रील्स को कोई पुरुष लाइक करता तो, यह उसके पति को नागवार गुजरता. इसी बात पर उसकी अपने पति से विवाद होता था. जानकारी के मुताबिक, दोनों की यह दूसरी शादी थी और इनकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. हत्या की आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गला दबाकर की हत्या

हत्या की वारदात 21 अप्रैल की रात हुई थी. मृतक की पहचान सुरेश बैगा के रूप में हुई. पत्नी राधा कोल पर सुरेश की हत्या का इल्जाम है, जिसे उसने कुबूल किया है. घटना के मुताबिक, राधा ने अपने पति की गला दबाकर हत्या की थी. वारदात को छिपाने के लिए उसने पड़ोसी को बताया कि सुरेश ज्यादा शराब पीकर आया, उसने खाना भी नही खाया और वह उठ नहीं रहा है. जब पड़ोसियों ने उसे उठाने की कोशिश की तो पता चला उसकी मौत हो चुकी है. पत्नी ने यहीं जानकारी पुलिस को दी.

गले पर मिले नाखून के निशान

पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच की. इस बीच पुलिस को मृतक के गले पर नाखून के निशान मिले. शव कोई पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की. आरोपी पत्नी ने हत्या की बात कुबूलते हुए उसने पूरी घटना के बारे में बताया.

दोनों ने की थी दूसरी शादी

राधा ने पुलिस को बताया कि सुरेश के साथ उसकी दूसरी शादी हुई है. उसके पहले पति से पांच साल की बेटी है. पहला पति उसे परेशान करने लगा, जिसके बाद वह अपने मायके में आकर रहने लगी. राधा ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. इसी बीच फेसबुक पर उसकी मुलाकात सुरेश से हुई. वह उसकी रील लाइक करता था. दोनों के बीच दोस्ती हुई और प्यार हो गया.

कोई पुरुष करता रील लाइक तो होता विवाद

सुरेश ने राधा को बताया कि वह भी शादीशुदा है. लेकिन उसके बच्चे नहीं है. वह लिव इन रिलेशन में रहने लगे. बाद में दोनों ने शादी कर ली. राधा का आरोप है कि शादी के बाद सुरेश उसपर शक करने लहगा. उसकी रील को कोई पुरुष लाइक करता तो वह उससे गाली-गलौच करता. शराब के नशे में वह उससे मारपीट करने लगा. उसने बताया कि घटने वाली रात सुरेश शराब पीकर आया. उसने उसे पीटा और उसकी बेटी को लात मारी.

पुलिस और पड़ोसियों को किया गुमराह

इससे वह गुस्से में आ गई और उसने सुरेश का गला दबा दिया. थोड़ी ही देर में वह बेजान हो गया. उसने वारदात की छिपाने के लिए उसके आप खाने की थाली रख दी और अपने पड़ोस में जाकर बताया की सुरेश ज्यादा शराब पीकर आया है, उसने खाना भी नहीं खाया और वह उठ नहीं रहा है. पड़ोसियों ने जब उसे देखा तो वह ठंडा पड़ा था. सभी ने समझा कि सुरेश की मौत अधिक शराब पीने से हुई है. लेकिन, पुलिस की जांच में पूरी वारदात साफ हो गई.

Advertisements