Vayam Bharat

सावन में कांवड़ यात्रा पर जा रहा है कोई सदस्य, तो न करें ये गलतियां, कांवड़िए की बढ़ सकती हैं परेशानियां!

Sawan 2024: सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है. इस पूरे महीने में जगह-जगह भगवान शिव के भक्त कांवड़ लेकर जाते दिखाई देते हैं. यह कांवड़ यात्रा सावन के शुरू होते ही शुरू हो जाती है और सावन शिवरात्रि पर कांवड़ के जल से भोलेनाथ का अभिषेक किया जाता है. लोग अपने कांवड़ लेकर निकलते हैं और इसमें पवित्र नदियों से गंगाजल भरकर लाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि जो कांवड़ लेकर जाता है भगवान शिव उसकी सभी इच्छाएं जरूर पूरी करते हैं, इसलिए कांवड़ लेने जाने के लिए महिलाएं से लेकर बच्चों सतक हर कोई शामिल होता है. वहीं, अगर आपके घर से कोई सदस्य कांवड़ लेकर जा रहा है, तो आइए जानते हैं कि आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.

Advertisement

घर में न करें छौंक लगाने का काम

ऐसा कहा जाता है कि कांवड़ लेकर जाना बेहद कठिन होता है. इस दौरान कांवड़िए को लंबे समय तक चलते रहना पड़ता है. इसी वजह से घर के सदस्यों को भी कुछ परहेज करने पड़ते हैं, जिससे आपके द्वारा किए गए काम का असर कांवड़िए के ऊपर न पड़े. अगर आपके घर से कोई सदस्य कांवड़ लेने गया है, तो घर में किसी भी तरह की छोंका नहीं लगाना चाहिए. इस दौरान सिर्फ सादा खाना खाएं, जिससे आपके सदस्य को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

गर्म तवे पर न डालें रोटी

अगर आपके घर से कोई भी व्यक्ति कांवड़ लेने गया है, तो गर्म तवे पर कभी भी रोटी नहीं डालनी चाहिए. धार्मिक मान्यता के अनुसार ऐसा करने से उस कांवड़िए के पैरों में छाले पड़ जाते हैं, इसलिए रोटी डालते समय तवे को गैस से उतारकर नीचे रखें और फिर आप रोटी को तवे पर डालें. इससे कांवड़ियों को परेशानी नहीं होती है.

शराब का न करें सेवन

कांवड़ लेकर जाने वाले कांवड़िए के घरवालों को कई सारे नियमों का पालन करना जरूरी होता है. कांवड़ यात्रा के दौरान आपके घर में शराब का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.अगर कोई भी सदस्य इस दौरान शराब पीता है, तो भगवान की नाराजगी का असर उस कांवड़िए पर पड़ता है.

बिस्तर पर नहीं सोएं

कहते हैं कि अगर भगवान की सेवा करनी है और उनके असीम कृपा पानी है, तो सारे आराम का त्यागना पड़ता है. ऐसे में अगर आपके घर का कोई सदस्य कांवड़ लेने गया है, तो वो भक्ति का काम ही कर रहा है. उसे किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए भगवान शिव की घर पर पूजा-अर्चना करते रहें. साथ ही, सावन में बिस्तर की जगह जमीन पर चटाई बिछाकर सोना चाहिए. इससे शिव भक्ति का फल दोनों को मिलता है.

इन बातों का रखें ध्यान

  • कांवड़ लेकर जाने के बाद घर में रोजाना कीर्तन करवाना चाहिए.
  • शिव मंदिर में रोजाना जाकर दीपक जलाना चाहिए. इससे शिव की शक्ति ज्यादा बढ़ जाती है.
  • सावन के दौरान तामसिक चीजों को खाने से बचना चाहिए.
  • सावन में किसी भी तरह के गलत काम को करने से बचना चाहिए.
Advertisements