उत्तर प्रदेश : इटावा में पुलिस के द्वारा रेलवे ट्रैक पर फुट पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है. यहां पुलिस रेलवे ट्रैक के किनारे पर पहुंचकर ट्रैक को चेक करने का काम कर रही है वही संदिग्ध वस्तुओं को भी देख रही है.
फुट पेट्रोलिंग करने के लिए पुलिस
इटावा में भी किसी भी तरीके से रेल को हानि ना हो सके जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद के अलग-अलग थानो की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र से होकर गुजरी रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर संदिग्ध के वस्तुओं को चेक करने का काम कर रही है। जिससे समय रहते रेलवे को हानि पहुंचाने की की जड़ी कोशिश नाकाम हो सके.
एसपी ग्रामीण ने शुरू की फुट पेट्रोलिंग
एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह के द्वारा रेलवे ट्रैक की फुट पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। साथ ही एसपी ग्रामीण के द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये .
बताया गया कि जनपद इटावा मे विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाली रेल लाइन पर इटावा पुलिस द्वारा फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। वही यह भी चेक किया जा रहा है कि कोई रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ तो नहीं कर रहा है.
शरारती तत्वों से अपील की जाती है कि वह किसी भी तरीके से रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ ना करें। किसी भी तरीके की हानि होती है या फिर कोई छेड़छाड़ करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उसे जेल तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.