खून बहेगा तो आपका हिस्सा ज्यादा होगा…’, शशी थरूर का बिलावल भुट्टो को मुंहतोड़ जवाब 

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के भारत की सिंधु जल संधि निलंबन पर दी गई धमकी को “उकसावे वाली बयानबाजी” करार दिया. थरूर ने कहा, “हमारा पाकिस्तान पर कोई आक्रामक इरादा नहीं है, लेकिन अगर वे कुछ करते हैं, तो उन्हें प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहना चाहिए. अगर खून बहेगा, तो संभवतः वो उनके ही हिस्से में ज्यादा होगा.”

Advertisement

शशि थरूर ने पाकिस्तानी नेता के बयान की निंदा की और राष्ट्रीय सुरक्षा पर भारत के रुख को दोहराया. उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को यह समझना होगा कि वे भारतीयों को इस तरह नहीं मार सकते. थरूर ने परमाणु हथियारों के ‘नो फर्स्ट यूज’ की भारत की नीति को याद दिलाया और यह स्पष्ट किया कि भारत का पाकिस्तान के खिलाफ कोई आक्रामक इरादा नहीं है.

शशि थरूर ने कहा, “भारत पाकिस्तान से चिंतित नहीं है और उसके लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोई मंशा नहीं रखता.” थरूर ने यह भी कहा, “अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ कुछ करता है, तो उसे प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहना चाहिए.”

बीते 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर दिया था, जिसमें स्थानीय समेत 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. इसके बाद भारत ने पांच-सूत्रीय प्लान के तहत भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया, जिसका पाकिस्तान विरोध कर रहा है.

सिंधु जल संधि के निलंबन पर भुट्टो ने दिया था बयान

65 साल पुरानी इस संधि ने पाकिस्तान को सिंधु, झेलम और चेनाब नदियों के माध्यम से सिंधु नदी बेसिन में बहने वाले 80 प्रतिशत पानी तक निर्बाध पहुंच प्रदान की. हालांकि, अब भारत इसे रोकने की प्लानिंग में हैं. इसी पर भुट्टो ने एक बयान में कहा था कि सिंधु नदी पाकिस्तान की ही रहेगी और ‘या तो इस नदी में पानी बहेगा या उनका (भारत का) खून.’ भारत ने उनके इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.

 

Advertisements