बारिश का मौसम कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है. इस मौसम में डेंगू बुखार के मामले बढ़ जाते हैं. डेंगू में तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और कुछ मामलों में स्किन पर दाने निकलने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. लेकिन अगर आपको बुखार के साथ ब्लड प्रेशर गिरने की समस्या भी हो रही है तो ये भी डेंगू का एक लक्षण हो सकता है. इसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं डेंगू की बीमारी कैसे होती हैं, इसमें ब्लड प्रेशर क्यों कम हो जाता हैं और इससे बचाव कैसे करें.
डेंगू एक वायरल बुखार है जो मच्छर के काटने के कारण होता है. मानसून के दौरान पानी जमा होता है और इस पानी में मच्छरों की ब्रीडिंग होती है. बरसात के मौसम में पुराने टायर और कंटेनर में पानी जमा होने के कारण ये मच्छर उसमें पनपते हैं. यही वजह है कि बारिश के मौसम में डेंगू के अधिक केस ज्यादा सामने आते हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
लो ब्लड प्रेशर और डेंगू
दिल्ली में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अजय कुमार बताते हैं कि डेंगू बुखार के कुछ मरीजो में ब्लड प्रेशर गिरने लगता हैं. ऐसा आमतौर पर डेंगू हेमोरेजिक फीवर की वजह से होता है. इस स्थिति में शरीर में पानी की कमी भी हो सकती है. इससे मरीज की हालत बिगड़ सकती है.ऐसे में इस लक्षण को नजरअंदाज न करें और तुरंत अस्पताल जाकर जांच और इलाज कराएं.
कैसे करें बचाव
मच्छर मारने की दवा का इस्तेमाल करें : इन दवाओं को घर के अंदर और बाहर छिड़कें. मच्छर मारने वाली दवा उन जगहों पर अधिक डालें जहां पर मच्छर पनपते हैं. यानी थमा हुआ पानी और किसी कंटेनर में जहां पानी है.
खिड़की-दरवाजे बंद रखें : डेंगू मच्छरों से बचने के लिए खिड़की और दरवाजे बंद रखें. ऐसा करने से मच्छर घर के अंदर नहीं आएंगे और आप सुरक्षित रहेंगे.
आस-पास पानी जमा न होने दें- डेंगू के मच्छर पानी में अंडे देते हैं और वहीं पनपते भी हैं. ऐसे में घर और आस-पास कहीं भी पानी जमा न होने दें.
मॉस्किटो रिपेलेंट क्रीम लगाएं– मच्छरों से बचाव के लिए मॉस्किटो रिपेलेंट क्रीम का इस्तेमाल करें. ये क्रीम आपकी स्किन पर एक प्रोटेक्शन लेयर बनाती है. इससे मच्छर नहीं काटते हैं.