‘अगर CM योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो…’, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को आया धमकी भरा मैसेज!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम पर धमकी आई है. मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को अज्ञात नंबर से मैसेज आया है, जिसमें कहा गया है कि अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को ये धमकी शनिवार की शाम को मिली है. यूपी के मुख्यमंत्री के लिए धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर है. एक ओर मुंबई पुलिस इस कॉल की जांच में जुट गई है और मैसेज भेजने वाले की तलाश कर रही है. वहीं दूसरी ओर इसको लेकर यूपी पुलिस को इसकी डिटेल भेजी गई है. मुंबई पुलिस से इनपुट मिलने के बाद यूपी पुलिस भी इसकी जांच में जुट गई है.

सीएम योगी को कई बार मिल चुकी हैं धमकी

इस साल सीएम योगी को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. धमकी देने वालों को यूपी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया था. किसी ने डायल 112 पर कॉल कर धमकी दी तो किसी ने फेसबुक और ट्विटर के जरिए. इन सभी को यूपी पुलिस ने कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया था.

इसी साल 23 अप्रैल को एक शख्स ने डायल 112 पर मैसेज कर धमकी थी, जिसमें अपराधी ने लिखा था, “सीएम योगी को मार दूंगा जल्द ही.” इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हुईं और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया. इसी तरह एक शख्स ने ट्विटर पर धमकी दी, उसे मुंबई से गिरफ्तार किया गया. एक शख्स ने फेसबुक पर धमकी दी, उसे बिहार के फुलवारिया शरीफ से पुलिस घसीटकर यूपी ले आई.

Advertisements
Advertisement