सबसे पहले बता दें कि मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के पेंशनर्स का 4 प्रतिशत DA बढ़ा दिया है. वहीं कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अगस्त से बढ़ाया जाएगे. इस वजह से डीए यानी महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत पहुंच गया है. अब हम आपको ये बताएं कि महंगाई भत्ते पर टैक्स लगता है या नहीं इससे पहले ये जान लें कि आखिर महंगाई भत्ता क्यों दिया जाता है.
पहलो समझें, महंगाई भत्ता दिया क्यों जाता है?
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दरअसल, सरकार अपने कर्मचारियों की सैलरी में डीए यानी महंगाई भत्ते को एक घटक के रूप में जोड़ती है. डीए सैलरी में इसलिए जोड़ जाता है, जिससे व्यक्ति पर वर्तमान महंगाई का प्रभाव कम किया जा सके और इसी वजह से इसे महंगाई भत्ता नाम दिया जाता है. यह आपके मूल वेतन का कुछ निश्चित प्रतिशत होता है. आमतौर पर सरकार हर छह महीने में एक से दो बार महंगाई भत्ते की गणना महंगाई दर के आधार पर करती है.
क्या DA पर टैक्स लगेगा?
अब सवाल आता है कि सरकार जब महंगाई से राहत देने के लिए कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है, तो क्या इसपर भी टैक्स लगेगा? तो इसका जवाब कई बातों पर निर्भर करता है. इनकम टैक्स के नियम के मुताबिक वेतनभोगी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते पर लागू सभी तरह के टैक्स का भुगतान करना होता. इसका सीधा मतलब ये है कि अगर आपकी इनकम, टैक्स स्लैब के दायरे में आती है तो आपको टैक्स का भुगतान करना होगा. ऐसे में डीए बढ़ने पर आपका वेतन जिस टैक्स स्लैब में आता है आपको उसके हिसाब से रिटर्न फाइल करना होता है. इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत, इनकम टैक्स रिटर्न ( ITR) भरते समय डीए के लिए अपने टैक्स्बेल इनकम घोषित करना अनिवार्य है.