Vayam Bharat

हरियाणा में बंटेंगे तो कटेंगे का चला दांव? जिन 14 सीटों पर CM योगी ने किया था प्रचार, उनमें से 9 पर मिली जीत

हरियाणा में बीजेपी की बंपर सीटों के साथ वापसी हुई है. बीजेपी ने 90 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस 10 साल बाद भी अपने वनवास को खत्म नहीं कर पाई. हरियाणा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियों की भी अच्छी-खासी डिमांड थी और इसका रिजल्ट भी बीजेपी के लिए अच्छा रहा. सीएम योगी ने हरियाणा में जो दांव चला, वो एकदम सटीक निकला.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में हिंदू वोटबैंक का ध्रुवीकरण करने के लिए ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का एजेंटा सेट किया. जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ. उन्होंने जिन सीटों पर रैलियां और प्रचार किया, उन सीटों पर बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन रहा. यूपी के सीएम जिन 14 सीटों पर चुनाव प्रचार किया था, उनमें नौ सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है.

हिंदुओं के एकजुट होने की अपील की थी

हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी ने अपने भाषणों में लगातार हिंदुओं को एकजुट करने का अभियान चलाया. उन्होंने अपनी हर रैली में कहा कि हमें राष्ट्र के लिए एक होना पड़ेगा. इतना ही नहीं यूपी सीएम ने बांग्‍लादेश में हुए हिंदुओं का मुद्दा भी उठाया. योगी ने कहा था कि अगर हम बटेंगे तो कटेंगे. अगर हिंदू एक नहीं होंगे तो हमारे देश का हाल भी बांग्‍लादेश जैसा हो जाएगा.

हरियाणा में बीजेपी ने जीतीं 48 सीटें

हरियाणा में बीजेपी ने इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत की हैट्रिक लगाई है. बीजेपी को इस बार 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर ही जीत सकी. इस चुनाव में जनता ने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी को पूरी तरह से नकार दिया. इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) का इस बार ठीक प्रदर्शन रहा. पार्टी दो सीटें जीतने में कामयाब रही. राज्य में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों की भी जीत हुई है. इनमें हिसार से सावित्री जिंदल, गनौर से देवेंद्र काद्यान और बहादुरगढ़ से राजेश जून की जीत हुई है.

Advertisements