एक्टर न होते, तो अंडरवर्ल्ड का हिस्सा होते नाना पाटेकर, खुद कुबूल की ये बात

बॉलीवुड में कई सारे ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से एक बेंच मार्क सेट कर दिया है, जिसमें एक नाम शामिल है नाना पाटेकर का. नाना पाटेकर ने कई सारी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने हिंदी और मराठी दोनों ही इंडस्ट्री में अपनी अलग छाप छोड़ी है. फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ से नाना पाटेकर को लोगों के बीच पहचान मिलना शुरू हुई. जल्द ही एक्टर अपनी फिल्म ‘वनवास’ में नजर आने वाले हैं.

20 दिसंबर को नाना पाटेकर की ‘वनवास’ थिएटर में दस्तक दे देगी, इस फिल्म में उनके साथ उत्कर्ष शर्मा भी शामिल हैं. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जा चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. फिलहाल एक्टर अपनी इस अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी आदतों को लेकर कुछ खास खुलासे भी किए और साथ ही फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के साथ हुई लड़ाई के बारे में भी लोगों को बताया.

कई बार हो चुकी है लड़ाई

नाना पाटेकर ने बताया कि उन्हें संजय लीला भंसाली के साथ काम करना बहुत पसंद हैं, लेकिन उनकी गुस्से की आदत की वजह है जो उनके लिए परेशानी बनती हैं. नाना पाटेकर ने संजय लीला भंसाली के साथ ‘खामोशी’ फिल्म में काम किया था, जिसके दौरान उन्होंने उन पर गंदी तरह से चिल्ला दिया था. हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने इस बात को माना कि लोग मुझसे बहुत ज्यादा डरते थे.

अंडरवर्ल्ड का होता हिस्सा

एक्टर ने अपने गुस्से के बारे में बात करते हुए बताया कि मैंने बहुत हिंसक हूं और कई लोगों को पीटा भी है. उन्होंने कहा, “एक्टिंग ने मुझे आउटलेट दी है, मैं अगर एक्टिंग नहीं कर रहा होता तो अंडरवर्ल्ड में होता और मैं ये मजाक में नहीं कह रहा हूं.” उन्होंने बताया कि उनमें पहले की तुलना में अभी काफी बदलाव आ चुका है, लेकिन अगर कोई उन्हें जबरदस्ती गुस्सा दिलाए तो मैं उसकी पिटाई कर देता हूं. कई बार नाना पाटेकर के शूटिंग के दौरान सेट पर झगड़ा करने की बात सामने आई है.

Advertisements
Advertisement