गुजरात के सूरत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तांत्रिक ने अनुष्ठान के बहाने अपने चचेरे भाई की पत्नी से दुष्कर्म किया. आरोपी तांत्रिक भरत अपने चचेरे भाई के घर कुछ दिनों के लिए ठहरा था. उसने भाई से कहा कि उसकी किस्मत खुलने वाली है, लेकिन इसके लिए एक विशेष अनुष्ठान करना होगा. भाई इस बात के झांसे में आ गया और तांत्रिक ने इसी अनुष्ठान के नाम पर उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया.
घटना के बाद आरोपी तांत्रिक फरार हो गया, लेकिन जब उसके गांव में यह खबर फैली, तो गुस्साए लोगों ने उसे पकड़ लिया. उन्होंने न केवल उसकी जमकर पिटाई की, बल्कि उसका सिर भी मुंडवा दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
तांत्रिक ने अनुष्ठान के बहाने महिला से किया रेप
पुलिस के मुताबिक, तांत्रिक भरत पहले भी कई बार इस इलाके में अनुष्ठान कर चुका था. वह अपने भाई के पड़ोसियों और अन्य जानने वालों के यहां भी तांत्रिक विधियां करता था, जिसकी वजह से आसपास के लोग उसे पहचानते थे.
पीड़िता के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या तांत्रिक पहले भी किसी और के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है. इस घटना के बाद से पीड़िता काफी डरी हुई है और पुलिस द्वारा उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
इस घटना पर एसीपी विपुल पटेल ने बताया कि तंत्र विद्या के नाम पर बलात्कार का शिकार हुई महिला ने कापोद्रा पुलिस थाने में 10 मार्च को मामला दर्ज करवाया था.आरोपी भरत भाई तंत्र विद्या के लिए उसे अकेले रूम में ले गया था और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला और गिरफ्तार आरोपी की नजदीक की रिश्तेदार हैं.