‘चाहता तो मैं भी अपने लिए शीशमहल बनवा सकता था’, दिल्ली की रैली में बोले पीएम मोदी

दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 3 जनवरी से बीजेपी के इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत कर दी है. इस दौरान उन्होंने साल 2025 को नए संभावाओं वाला साल बताया. पीएम मोदी ने कहा, “साल 2025 भारत के विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है. आज भारत, दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है, 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था लेकिन मेरे लिए देशवासियों को घर मिले, यह मेरा सपना है. आज नहीं तो कल उनके लिए पक्का घर बनेगा, पक्का घर मिलेगा. देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है. मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने ही आज यहां आया हूं.”

‘क्वालिटी ऑफ लाइफ के लिए जुटी बीजेपी सरकार…’

नरेंद्र मोदी ने रैली में आई जनता को संबोधित करते हुए कहा, “विकसित भारत बनाने में बहुत बड़ी भूमिका हमारे शहरों की है, जहां दूर-दूर से लोग सपने लेकर आते हैं और बड़ी ईमानदारी से उन सपनों को पूरा करने में जिंदगी खपा देते हैं. इसलिए केंद्र की बीजेपी सरकार शहरों में रहने वाले हर परिवार को क्वालिटी ऑफ लाइफ देने में जुटी है.”

Advertisements
Advertisement