‘भारत अगर पाकिस्तान से मैच खेलेगा तो पूरे देश में गुस्सा बढ़ेगा’, RCB के पूर्व खिलाड़ी ने एशिया कप पर उठाए सवाल 

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर कई खिलाड़ियों में गुस्सा है. पूर्व विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने एशिया कप 2025 में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को होने वाले मैच से बायकॉट करने की अपील की है. पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खिलाड़ी ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरता है, तो इससे देश भर में नाराजगी फैलेगी.

Advertisement

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) द्वारा शेड्यूल जारी किए जाने के बाद से ही भारत-पाकिस्तान मुकाबले का विरोध तेज़ हो गया है. एशिया कप 9 से 28 सितंबर के बीच UAE में खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 14 सितंबर को तय है.

जारी शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ एक नहीं, बल्कि तीन मुकाबले हो सकते हैं:

* 14 सितंबर (ग्रुप स्टेज)

* 22 सितंबर (अगर दोनों टीमें सुपर फोर में पहुंचती हैं)

* 28 सितंबर (फाइनल — अगर दोनों टीमें वहां पहुंचती हैं; एशिया कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा)

श्रीवत्स गोस्वामी का बयान (X पोस्ट), “मेरा मानना है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच फॉरफिट (त्याग) कर देना चाहिए और उन्हें क्वालिफाई करने देना चाहिए. हमें एशिया कप जीतने की ज़रूरत नहीं है. भारत सिर्फ इसलिए खेल रहा है ताकि दूसरे ACC सदस्य देशों को आर्थिक मदद मिल सके, वरना कोई कारण नहीं बनता. अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलता है, तो ये पूरे देश को नाराज़ करेगा. ये नहीं होना चाहिए!”

सुरक्षा मुद्दों पर विरोध और द्विपक्षीय तनाव

जून में इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया था कि भारत एशिया कप होस्ट नहीं करेगा और न ही पाकिस्तान में खेलेगा, क्योंकि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी.

पाकिस्तान से खेलने पर उठे सवाल

भारत के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार किया था. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने सवाल उठाया कि जब भारत वर्ल्ड लीजेंड्स टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेला, तो एशिया कप में खेलने को कैसे तैयार हो गया?

एशिया कप 2025- टीम विवरण

* समूह A: भारत, पाकिस्तान, UAE, ओमान

* समूह B: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग

प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर फोर में जाएंगी, और फिर शीर्ष दो टीमें फाइनल (28 सितंबर) में भिड़ेंगी.

Advertisements