राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा,’नीतीश कुमार थके हुए हैं. वो अब रिटायर्ड हो गए हैं. बिहार में ऐसा कोई है, जो नीतीश को पलटू राम नहीं कहता है. वो तो हम हैं कि उनका आदर करते है. लेकिन कोई दूसरा उनको पलटू राम कहता है तो उसकी सदस्यता ले लेते हैं. हम व्यक्तिगत तौर पर नीतीश का आदर करते हैं, लेकिन राजनीतिक तौर पर अब कुछ नहीं है. अब सीधे चुनाव होगा.
तेजस्वी यादव के इस बयान पर जनता दल यूनाइडेट (JDU) नेता नीरज कुमार ने पलटवार किया है. जेडीयू नेता ने कहा,’तेजस्वी यादव कम पढ़े लिखे हैं. नीतीश कुमार इतना काम कर रहे हैं. लालूजी तो टनाटन हैं, लेकिन फोटो-पोस्टर से ही उनको गायब कर दिया गया.’
‘हताशा-निराशा में कुछ भी बोलते हैं नीतीश’
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने भी तेजस्वी पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा,’तेजस्वी मुद्दाविहीन हो गए हैं. हताश और निराशा में कुछ भी बोलते रहते हैं. उनके परिवार में ही सब कुछ ठीक नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार तेजी से विकास कर रही है.’
‘बिहार की दुर्गति के लिए लालू यादव जिम्मेदार’
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के चीफ जीतनराम मांझी भी इस आरोप-प्रत्यारोप में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा,’बिहार की दुर्गति तेजस्वी के माता-पिता ने की थी. नीतीश कुमार विकास के नायक हैं.’ मांझी ने तो यह तक दावा कर दिया कि तेजस्वी के पास कोई मुद्दा ही नहीं है.’