समस्तीपुर : बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ जिला स्तरीय बैठक पंचायत समिति सभागार में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेश राय ने किया.
बैठक को संबोधित करते हुए पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि 24 अगस्त को बापू सभागार में आयोजित महासम्मेलन पेंशन चालू करने के सवाल को लेकर मिल का पत्थर साबित होगा.श्री निराला ने लाखों की संख्या में भाग लेने का अपील किया.उन्होंने कहा कि जब एमएलए एमपी मंत्री जितने बार जीतते हैं उतनी बार पेंशन मिलता है तो स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि को भी पेंशन क्यों नहीं दिया जाए.
पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने 24 अगस्त को बापू सभागार पटना में आयोजित स्थानीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ का महासम्मेलन में मुखिया संघ वार्ड सदस्य संघ जिला परिषद संघ प्रमुख संघ के सभी सदस्यों से अधिक संख्या में भाग लेने का अपील किया.
स्थानीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के प्रदेश सहसंयोजक किरण देव यादव ने कहा कि 2001 ई से पेंशन चालू करने, पंचायती राज आयोग का गठन करने, एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, सर्व सुविधा संपन्न करने, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने, लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों का राजनीतिक भागीदारी देने आदि मांगों को लेकर महासम्मेलन किया जा रहा है.
उक्त सम्मेलन स्थानीय प्रतिनिधियों का सरकार के समक्ष शक्ति प्रदर्शन होगा. श्री यादव ने कहा कि जो पेंशन का बात करेगा, जो स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के हित की बात करेगा – वह बिहार में राज करेगा, अन्यथा पेंशन नहीं तो वोट नहीं, नारों को बुलंद किया जाएगा.
बैठक में जिला अध्यक्ष महेश राय, मुंद्रिका प्रसाद सिंह जीवछ यादव रीता पासवान सुषमा देवी शिवसागर महतो रामबाबू , रवि कुमार आदि ने भाग लिया.सभी सरपंचों ने एक स्वर में एकजूटता का इजहार करते हुए पटना चलो,, का नारा बुलंद किये.