Left Banner
Right Banner

‘मेरी मांग आज ही नहीं मानी तो लाश नीचे आएगी’:जलभराव को लेकर विधायक के घर से 500 मीटर दूर टंकी पर चढ़ा, 4 घंटे बाद उतरा

घर के बाहर 1 साल से जमा पानी की समस्या को लेकर एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाने लगा, राहगीरों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी।

युवक की मांग है कि उसके घर के बाहर से पानी की निकासी आज के आज की जाए, नहीं तो वह टंकी से कूद कर सुसाइड कर लेगा। युवक ने धमकी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसकी लाश ही नीचे आएगी। युवक ने मौके पर कलेक्टर, विधायक और एसपी को बुलाने की मांग की।

मामला बाड़मेर जिले का है। युवक सोमवार 11 बजे से विधायक प्रियंका चौधरी के घर से 500 मीटर दूर बनी जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गया। 4 घंटे चली समझाइश के बाद युवक टंकी से नीचे उतर गया।

 

Advertisements
Advertisement