“मेरी नहीं तो किसी की नहीं” – 15 साल की किशोरी की कुल्हाड़ी से हत्या, 28 दिन बाद हत्यारा गिरफ्तार

 

जबलपुर : जिले की पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी के घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शादी से इंकार पर उसने 28 दिन पहले घटना को अंजाम दिया था. तब से वह फरार था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

आरोपी राकेश रैकवार (22) पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम सकरा का निवासी है. वह 5 अगस्त तड़के सुबह किशोरी के घर की छत काटकर अंदर घुसा और कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी. उसे भागते समय किशोरी की छोटी बहन ने देखा और शोर मचाया. इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने पाटन थाना पुलिस को सूचना दी.

मां से कहा- मेरी नहीं तो किसी की नहीं किशोरी जब कभी भी स्कूल जाती तो राकेश रैकवार उससे बात करने की कोशिश करता. लड़की ने जब मना किया तो आरोपी उसकी मां के पास पहुंच गया और शादी करने का प्रस्ताव रखा. राकेश ने कहा कि मैं तुम्हारी लड़की से शादी करना चाहता हूं.

इस पर उन्होंने समझाते हुए कहा कि तुम्हारी और हमारी जाति अलग है, शादी नहीं हो सकती. इतना सुनते ही राकेश बोला कि यदि तुम्हारी बेटी, मेरी नहीं हुई तो मैं किसी और की नहीं होने दूंगा, इसी बात को लेकर राकेश ने रंजिश रखना शुरू कर दिया, और इंतजार करने लगा कि बेइज्जती कब बदला लूं.


फरारी के दौरान कर रहा था मजदूरी नाबालिग की हत्या करने के बाद से फरार आरोपी के खिलाफ एसपी संपत उपाध्याय ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. इधर, पाटन थाना पुलिस लगातार हत्यारे की तलाश में जुटी हुई थी। पाटन थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्यारा राकेश पड़ोसी जिले में छिपकर मजदूरी कर रहा है.

जानकारी लगते ही थाना प्रभारी ने एसपी और एएसपी को हत्यारे के विषय में बताया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हत्यारे को गिरफ्तार करने के बाद पाटन लेकर आई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जिस कुल्हाड़ी से उसने हत्या की थी, उसे जंगल में छिपा दिया है. पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया है.

Advertisements
Advertisement