Vayam Bharat

‘अगर NOTA को मिले बहुमत तो चुनाव किया जाए रद्द’, SC ने ECI को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उस जनहित याचिका पर नोटिस जारी किया, जिसमें चुनाव आयोग को NOTA को बहुमत मिलने पर नियम बनाने का निर्देश देने की मांग की गई है. याचिका में यह भी मांग की गई है कि अगर कहीं इस तरह की स्थिति आती है तो निर्वाचन क्षेत्र में हुए चुनाव को रद्द घोषित करके वहां नए सिरे से चुनाव कराए जाएं.

Advertisement

मामले की सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष याचिकाकर्ता शिव खेड़ा की ओर से सीनियर एडवोकेट गोपाल शंकरनारायणन पेश हुए. इस दौरान उन्होंने अदालत से कहा कि सूरत में हमने देखा कि वहां एक ही उम्मीदवार था. ऐसे में उसे विजयी घोषित कर दिया गया.

सीजेआई ने कहा कि अदालत इस पर नोटिस जारी करेगी, क्योंकि यह मामला चुनावी प्रक्रिया से जुड़ा है. गौरतलब है कि मामले की सुनवाई कर रही पीठ में डी वाई चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी शामिल थे.

याचिका में इलेक्शन कमीशन को यह नियम बनाने का निर्देश देने की मांग की गई है कि अगर कोई प्रत्याशी नोटा से कम वोट हासिल करता है तो उस पर 5 साल की अवधि के लिए सभी चुनाव लड़ने से रोक दिया जाए. याचिका में इस बात पर जोर दिया गया है कि चुनाव आयोग नोटा को एक वैध उम्मीदवार के रूप में मानने में विफल रहा है, जो कि शासन के लोकतांत्रिक स्वरूप में आवश्यक है.

याचिका में दलील दी है गई कि नोटा के रूप में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और पुडुचेरी में देखा गया और संबंधित राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने घोषणा की कि अगर नोटा किसी भी चुनाव में विजेता के रूप में उभरा, तो वहां फिर से चुनाव कराए जाएंगे.

याचिका में कहा गया है कि संबंधित राज्य चुनाव आयोगों की दी गई अधिसूचना में नोटा को एक काल्पनिक उम्मीदवार के रूप में रखा गया है और स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अगर नोटा को सबसे ज्यादा वोट मिलते है तो दूसरे सबसे बड़े उम्मीदवार को विजेता घोषित करना नोटा के उद्देश्य का उल्लंघन होगा.

याचिका में कहा गया है कि जैसा कि सुप्रीम कोर्ट को उम्मीद थी कि नोटा से चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि यह उद्देशय हासिल हो सका है. ऐसा तभी किया जा सकता है जब चुनाव आयोग राज्य के साथ-साथ केंद्र को भी महाराष्ट्र, दिल्ली, पुडुचेरी और हरियाणा की तरह नोटा को अधिकार दे.

Advertisements