India’s Got Latent Controversy: समय रैना के शो इंडियाज गॉट टैलेंट में रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील टिप्पणी मामले में पुलिस का एक्शन तेज हो गया है. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने अब सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी मामले में समन. सिद्धार्थ को BNSS की धारा 179 के तहत समन भेजा गया है. वहीं आज महाराष्ट्र साइबर सेल में आकर अपना बयान दर्ज करवाने के लिए कहा गया है.
सिद्धार्थ तेवतिया ने समन मिलने के बाद किया पोस्ट
सूत्रों का दावा है कि आज उन तमाम ज्यूरी को समन किया गया है जो इस शो में कभी न कभी आये हैं. सभी को बुधवार को साइबर सेल के ऑफिस में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. सिद्धार्थ तेवतिया भी शो की ज्यूरी में शामिल थे इन सबके बीच सिद्धार्थ तेवतिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट कर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है, “काश जितनी दिक्कत वल्गैरिटी से हो रही है. उतनी ही पॉल्यूशन, मर्डर और रेप पर होती.”
अश्लील टिप्पणी मामले में अपूर्वा मखीजा ने दर्ज कराया बयान
वहीं अश्लील टिप्पी मामले में शिकायत के बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस ने अपूर्वा मखीजा को भी तलब किया था. जिसके बाद मखीजा ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया है.
समय रैना की वकील पहुंचीं महाराष्ट्र साइबर सेल
वहीं समय रैना की वकील गुंजन मंगला भी महाराष्ट्र साइबर के ऑफिस पहुंची थीं. रैना के वकील ने पुलिस को बताया कि समय रैना विदेश में हैं और 17 मार्च को वापस लौटेंगे. रैना ने अपने वकील के माध्यम से महाराष्ट्र साइबर से जांच अधिकारी के सामने आने के लिए समय मांगा है. रैना के वकील ने सायबर सेल के सामने रैना का ट्रेवल टिकेट और शो शेड्यूल सबमिट किया है।.