पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन को लीड करने वाले बयान पर सियासी घमासान मच गया है. समाजवादी पार्टी ने टीएमसी प्रमुख के बयान का समर्थन किया है. सपा ने कहा कि ममता इंडिया गठबंधन को लीड करती हैं तो इससे हमें कोई दिक्कत नहीं है. सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी एक प्रमुख नेता हैं और उनकी पार्टी ने लगातार भाजपा का विरोध किया है.
उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बंगाल ने उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाई है, जिससे इंडिया गठबंधन को आगे बढ़ने में मदद मिली है और भाजपा पिछड़ गई इसलिए हमारा समर्थन उनके प्रति अटल है. अगर सभी घटकों में आम सहमति बनती है तो समाजवादी पार्टी को कोई आपत्ति नहीं होगी और हम इसका पूरा समर्थन करेंगे.
ममता ने शुक्रवार को इंडिया गठबंधन को लीड करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कर सकती हूं. इसके बाद उनके इस बयान को लेकर INDIA अलांयस में घमासान मचा हुआ है.
ममता बनर्जी के बयान पर RJD-UBT-NC ने क्या कहा?
ममता बनर्जी के बयान पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने सुना नहीं मुझे पता नहीं है. उधर, राजद ने कहा कि इंडिया गठबंधन के असली आर्किटेक्ट लालू प्रसाद यादव हैं. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू यादव की पहल पर ही पटना में इंडिया गठबंधन की पहली बैठक हुई थी. इस बैठक में ममता भी शामिल हुई थीं. बीजेपी के खिलाफ हमारा गठबंधन एकजूट है. वहीं, उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि हम ममता जी की इस राय को जानते हैं. हम यह भी चाहते हैं कि वह भारत गठबंधन का एक प्रमुख भागीदार बनें. चाहे वह हो चाहे ममता बनर्जी हों, अरविंद केजरीवाल हों या शिवसेना, हम सब एक साथ हैं. हम जल्द ही कोलकाता में ममता बनर्जी से बात करने जाएंगे.
इंडी गठबंधन राहुल गांधी को बालक बुद्धि कहता है- BJP
ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि इंडी गठबंधन का कोई भी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व और प्रियंका वाड्रा के नेतृत्व में विश्वास नहीं रखता है. इंडी गठबंधन समझता है कि राहुल गांधी राजनीतिक फ्लेयर हैं. कभी अखिलेश यादव कहते हैं वो नेता हैं, कभी ममता बनर्जी कहती हैं वो नेता हैं, कभी स्टालिन कहते हैं वो नेता हैं और सब लोग स्वर में कहते हैं राहुल गांधी नेता नहीं हैं. हम राहुल गांधी को बालक बुद्धि नहीं कहते, इंडी गठबंधन राहुल गांधी को बालक बुद्धि कहता है.