Left Banner
Right Banner

‘इतने कूरियर आएंगे तो हमसे नहीं होगा…’, सोसाइटी गार्ड ने की शिकायत, जारी हुआ नोटिस

बड़ी- बड़ी सोसाइटीज में रहते हुए लोगों को कई तरह की सुविधाएं होती हैं. जैसे घर में किसी के न होने पर लोग सेक्योरिटी गार्ड से उनका कूरियर रखने को कह देते हैं.कई जगह पूरी सोसाइटी के इन कूरियर्स के लिए अलग से एक रूम भी बनाया जाता है. लोग अपने समय से आकर अपने कूरियर पिक कर लेते हैं. ये सब आम है. लेकिन हाल में इसको लेकर एक हाउसिंग सोसाइटी की ओर से जारी नोटिस वायरल हुआ है.

इस नोटिस में लिखा है- ‘डियर रेजीडेंट्स, हमारी सोसाइटी के वाचमैन ने RWA के सदस्यों के साथ बीती रात एक शिकायत के लिए मीटिंग की थी. वह 7 सालों से हमारे यहां काम कर रहा है. उसका कहना का त्यौहार के समय में इतने पार्सल आते हैं कि उसके काम में बाधा पड़ रही है. इतने कूरियर आएंगे तो हमसे काम नहीं होगा.’

 

इसमें आगे लिखा था- ‘अब तक लोगों के बदले ऑर्डर लेने, ओटीपी के लिए कॉर्डिनेट करने तक में सेक्योरिटी टीम मदद करती रही है लेकिन अब परेशानी हो रही है. ये भी देखा गया है कि सोसाइटी के एफ ब्लॉक में रहने वाले बैचेलर्स दिन में 10 से 15 डिलीवरी मंगा रहे हैं. हम निवेदन करेंगे कि एक दिन में एक से दो डिलीवरी ही मंगाएं या फिर अपने लिए अलग से सेक्योरिटी गार्ड रख लें.’

@upshagunn नाम की आईडी से एक्स पर शेयर किए गए इस नोटिस की तस्वीर के कैप्शन में लिखा है -‘सोसाइटी के प्रसिडेंट पागल है. मेरे कजिन की बिल्डिंग में ऐसा वॉर्निंग वाला नोटिस आया है.’ अब इस पोस्ट पर लोगों के ढेर सारे कमेंट आए और अधिकतर लोगों ने इस नोटिस का समर्थन ही किया.

एक यूजर ने लिखा- ‘ये सही बात है, लोग सेक्योरिटी गार्ड्स के बारे में नहीं सोचते हैं, उसे बहुत काम होते हैं.’ एक अन्य ने लिखा- ‘बात ठीक है, एक दिन में 10-15 पार्सल मंगाना भला कैसे सही है?’एक यूजर ने कहा- ‘इससे अच्छा डिलीवरी वाले को फ्लैट तक भेज दो.’

Advertisements
Advertisement