शहीद कैप्टन अंशुमान के पिता रवि प्रताप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वो अपने छोटे बेटे की शादी स्मृति से कराने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यदि स्मृति अंशुमान की यादों के साथ इस घर में रहना चाहती हैं तो वो रह सकती हैं. शहीद कैप्टन के पिता ने कहा कि उनका छोटा बेटा स्मृति से महज 2 साल छोटा है. स्मृति इस घर के लिए बेटी और बहू दोनों हैं. यदि वो छोटे बेटे से शादी करेंगी तो उन्हें बेटी की तरह विदा करेंगे.
रवि प्रताप ने कहा कि उन्होंने बहू से शादी की बात तब कही जब स्मृति ने कहा कि वो अभी महज 26 साल की हैं. अभी उनका पूरा जीवन पड़ा हुआ है. शहीद कैप्टन अंशुमान को कीर्ति चक्र सम्मान से सम्मानित किए जाने के बाद से ही उनके माता-पिता ने बहू स्मृति पर बहुत से आरोप लगाए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बहू को गए घर से काफी समय हो गया. उन्होंने खुद को संभालने के लिए समय मांगा था. इतना समय बीत गया वो घर फिर वापस नहीं लौंटी और न ही उन्होंने कुछ बताया.
छोटे बेटे से होने वाले बेटे को उन्हें सौंपेंगे
कैप्टन के पिता ने यह भी कहा कि अगर वो छोटे बेटे से शादी करती हैं तो छोटे बेटे से होने वाला बच्चा वो स्मृति को सौंप देंगे. उस बच्चे के पिता के कॉलम में नाम अंशुमान का लिखा जाएगा. जो भी विरासत होगी, उस बच्चे को सौंप देंगे. साथ ही उनके पिता ने यह भी कहा कि बाकी स्मृति की जो भी इच्छा है वो हमें मंजूर होगी.
घर का बदलवाया पता
पिता ने आरोप लगाया कि जब वो राष्ट्रपति भवन गए तो वहां पर शहीद कैप्टन अंशुमान के घर का एड्रेस बदला हुआ था. उन्होंने कहा कि इस पर भी उन्होंने आपत्ति जताई थी. रवि प्रताप ने कहा कि मुझे कीर्ति चक्र को सीने से लगाना था. मुझे वो छूने तक नहीं दिया. मुझसे पहचान छीन ली.