सरकार को अगर जाति बनाने का शौक है तो दो जातियां बनानी चाहिए एक अमीर और एक गरीब की -बागेश्वर बाबा

छतरपुर : जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में बागेश्वर महाराज की शारदीय नवरात्र की 9 दिनों की उपवास साधना पूर्ण हो गई है। साधना पूर्ण होने के बाद धाम पर दिव्य दरबार लगाया गया, इस दिव्य दरबार के दौरान बागेश्वर सरकार ने कहा की अब भारत की गली गली में केवल बजरंग बली की चलेगी.

अगर तुम राम के नहीं तो किसी काम के नहीं,उन्होंने कहा की हमने 9 दिनों में तैयारी कर ली है की अब भारत में जात पात,ऊंच नीच,छुआ छूत,भेद भाव को मिटाना है.सरनेम तो सबके रहेंगे लेकिन अब सरकार को दो जातियां बनानी चाहिए,एक अमीर की और एक गरीब की.ताकि

भारत का विकास हो भारत समृद्ध हो ताकि गरीबों के साथ अन्यान और अत्याचार न हो,भारत में वर्तमान में हो रहे अंधविश्वास को इसी बल पर रोका जा सकता है।कोई भी सरकार काम नहीं करेगी अब तुम्हे खुद अपना सरकार बनना पड़ेगा. केवल बागेश्वर बाबा हिन्दू राष्ट्र नहीं बना पाएंगे अब भारत के प्रत्येक युवा, भाई -बहन को बागेश्वर बाबा बनना पड़ेगा तभी हिंदूराष्ट्र बनेगा.

Advertisements
Advertisement