Vayam Bharat

रेलवे लाइन बनेगी तो बदल जाएगी तस्वीर, सांसद की मांगों पर मंत्री ने दिया भरोसा!

लखीमपुर खीरी : सांसद उत्कर्ष वर्मा ने बुधवार को रेल मंत्री से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र में रेलवे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें उठाईं. उन्होंने लखीमपुर, गोला, और मैलानी रेलवे लाइन के निर्माण और निर्माणाधीन ओवरब्रिजों को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया.

Advertisement

सांसद की प्रमुख मांगें

नई रेलवे लाइन और ट्रेन सेवाएं
सांसद ने लखीमपुर, गोला, और मैलानी से होकर हरिद्वार, अमृतसर, मुंबई और दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों तक नई ट्रेनों के संचालन हेतु रेलवे लाइन निर्माण का मुद्दा उठाया. उनका कहना है कि इन रेलवे लाइनों की स्वीकृति मिल गई है, और इसके लिए धन आवंटन जल्द किया जाए ताकि परियोजना पर शीघ्र काम शुरू हो सके.

ओवरब्रिज का निर्माण

फरधान, गोला, और हरगांव रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिजों को जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग की गई. सांसद ने बताया कि इन क्रॉसिंग्स पर राहगीरों और यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

क्षेत्रीय विकास
नई रेलवे लाइन बनने से लखीमपुर खीरी, गोला, और मैलानी क्षेत्र के लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी. हरिद्वार, अमृतसर, मुंबई और दक्षिण भारत जैसे प्रमुख शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी से विकास की गति तेज होगी.

किसानों और व्यापारियों को लाभ
सांसद ने जोर देकर कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों को बड़ा फायदा मिलेगा. माल परिवहन आसान होगा, और व्यापारिक गतिविधियों को नई ऊंचाई मिलेगी.

रेल मंत्री ने सांसद द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.

लखीमपुर खीरी के लिए क्या होगा लाभ

यात्रा में सुविधा नई रेल सेवाओं से क्षेत्रीय और दूरदराज के शहरों तक पहुंच आसान होगी. आर्थिक विकास किसानों और व्यापारियों को परिवहन के बेहतर साधन मिलने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. सड़क यातायात में राहत ओवरब्रिजों के निर्माण से यातायात जाम और सड़क हादसों की समस्या कम होगी.

 

Advertisements