युद्ध नहीं रोका तो व्यापार नहीं…’, ट्रंप की थाईलैंड-कंबोडिया को चेतावनी, भारत-PAK संघर्ष का फिर किया जिक्र 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंबोडिया और थाईलैंड से फोन पर मध्यस्थता को लेकर बातचीत की है. उन्होंने कहा कि इस युद्ध में कई लोगों की जान जा रही है, जिसे रोका जाना चाहिए. यह युद्ध मुझे भारत और पाकिस्तान के बीच के उस टकराव की याद दिलाता है, जिसे सफलतापूर्वक रोक दिया गया था. ट्रंप ने दोनों देशों के शीर्ष नेताओं से बातचीत को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

Advertisement

कंबोडिया से ट्रंप की बातचीत

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने कहा कि अभी-अभी मैंने कंबोडिया के प्रधानमंत्री से बात की है ताकि थाईलैंड के साथ चल रहे युद्ध को रोका जा सके. संयोग से, हम इन दोनों देशों के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अगर वे युद्ध कर रहे हैं तो हम इनमें से किसी के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते — और मैंने उन्हें यह साफ बता दिया है. कंबोडिया के साथ बात पूरी हो गई है. मैं इस जटिल स्थिति को आसान बनाने की कोशिश कर रहा हूं.

थाईलैंड से ट्रंप ने की बातचीत

ट्रंप ने कहा, ‘मैंने अभी थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री से बात की है, और यह एक बहुत अच्छी बातचीत रही. थाईलैंड भी, कंबोडिया की तरह, तत्काल युद्धविराम (ceasefire) और शांति चाहता है. अब मैं यही संदेश कंबोडिया के प्रधानमंत्री को वापस देने जा रहा हूं. दोनों पक्षों से बात करने के बाद यह साफ है कि युद्धविराम, शांति और समृद्धि एक स्वाभाविक रास्ता है. आने वाले समय में हम सब कुछ देखेंगे.’

ट्रंप की सीजफायर की पेशकश

उन्होंने कहा, मेरी कंबोडिया के प्रधानमंत्री से बहुत अच्छी बातचीत हुई. मैंने उन्हें थाईलैंड और उसके कार्यवाहक प्रधानमंत्री के साथ हुई अपनी चर्चा की जानकारी दी. दोनों पक्ष तत्काल संघर्षविराम और शांति चाहते हैं. वे अमेरिका के साथ फिर से व्यापारिक बातचीत शुरू करना भी चाहते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि जब तक युद्ध नहीं रुकता, व्यापार की बात करना उचित नहीं है. दोनों देशों ने सहमति जताई है कि वे तुरंत मिलेंगे और जल्द से जल्द संघर्षविराम और आख़िर शांति की दिशा में काम करेंगे. इन दोनों देशों के साथ संवाद करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. इनकी एक समृद्ध और ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत रही है. उम्मीद करता हूं कि आने वाले सालों में ये एक-दूसरे के साथ शांति से रहेंगे.

ट्रंप बोले- जब सब कुछ सुलझ जाएगा और शांति स्थापित हो जाएगी, तो मैं इन दोनों देशों के साथ व्यापारिक समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में आगे बढ़ने को लेकर उत्साहित हूं.

Advertisements