NDA में नहीं बनी बात तो अपने दम पर लड़ेंगे चुनाव, पटना में गरजे ओमप्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि वह बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. राजभर ने यह भी कहा कि अगर एनडीए उनको अपने साथ नहीं लेता है तो भी उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी दम को दिखाएगी. गुरुवार को राजधानी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने राजधानी के तारामंडल के पास स्थित भारतीय मंडपम हॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बातें कही. आयोजन में राज्य के विभिन्न हिस्सों से बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

अपने संबोधन में ओमप्रकाश राजभर ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी बात एनडीए के साथ चल रही है. पहली कोशिश एनडीए के साथ रहकर बिहार में विधानसभा चुनाव को लड़ने की है. अगर हमारी बात नहीं बनी तो भी उनकी पार्टी अपने दम पर बिहार में चुनाव लड़ेगी. राज्य के राजभर, राजवंशी जैसी जातियों के लोग बिहार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ताकत को दिखाएंगे.

NDA में नहीं बनी बात तो दिखाएंगे ताकत
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैंने आप सभी से यह वादा किया था कि आप लोगों के बीच से ही विधायक बनाकर के विधानसभा में भेजूंगा. मुझे उस वादे को पूरा करना है. उनका कहना था कि वह एनडीए गठबंधन के साथ हैं. चुनाव लड़ने को लेकर के करीब 70 प्रतिशत बात फाइनल हुई है. 30% बात बची हुई है.अगर हमारी बात बन गई तो बहुत अच्छा, नहीं तो पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर के पूरे तरीके से तैयार है.

राजभर ने किए कई बड़े ऐलान
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अगर सुभासपा का मंत्री, विधायक बनता है तो भूमिहीनों को जमीन दी जाएगी, साथ ही साथ शादी अनुदान को लेकर के एक लाख रूपये भी दिए जाएंगे. बिहार की धरती पर आपका विधायक आपके गांव, प्रखंड, जिले की समस्या को उठाएंगे. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घर पर पार्टी के झंडे को लगायें.उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए यह भी कहा कि वह अपने विरोधियों को जो डर गया, वह मर गया वाली बात जरूर कहें.

इससे पहले पार्टी के आयोजन सुहेलदेव कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और पूर्व मंत्री डॉ अरविंद राजभर ने कहा कि चाहे गठबंधन में रहे या फिर अकेले, बिहार में चुनाव लड़ना है. अरविंद राजभर ने कहा कि चुनाव प्रचार में उनकी पार्टी पूरी ताकत झोंक देगी. जैसी जरूरत होगी, वैसे चुनाव प्रचार किया जाएगा. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से यह भी पूछा है कि क्या बिहार में चुनाव लड़ा जाए? इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में अपनी सहमति जताई.

इस मौके पर सुभासपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर, महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष अंजली राजभर, सुभासपा के एससी, एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बिहार के सह प्रभारी रीतेश राम, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सह बिहार प्रभारी सालिक यादव और राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा के अलावा कई अन्य नेता भी उपस्थित थे. सम्मेलन में कई पार्टियों का दामन छोड़ कर सैकड़ों लोग शामिल हुए.

Advertisements
Advertisement