तनाव के बीच पाकिस्तान की तरफ से एक और आक्रामक बयान आया है, जिसमें पहलगाम जैसे हमले दोहराने की धमकी दी गई है. ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त मोहम्मद फैसल ने यह बयान दिया है. उनका कहना है कि कश्मीर मुद्दा जब तक बरकरार है, तब तक पहलगाम जैसी घटनाओं को रोकना मुश्किल है.
पिछले महीने की 22 तारीख को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे. ये लोग पहलगाम की बैसरन घाटी में घूमने आए थे, जहां अचानक से आतंकी आए और उन्होंने नाम और धर्म पूछकर लोगों को गोली मार दी थी. हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है क्योंकि हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है, जो लश्कर-ए-तैयबा की ही ब्रांच है. हालांकि, बाद में ग्रुप बयान से पलट गया.
पाकिस्तानी उच्चायुक्त से बीबीसी उर्दू ने दोनों देशों के बीच तनाव पर सवाल किया, जिस पर उन्होंने कहा, ‘हमें चीजों को ऊपर से देखने के बजाय समस्या की जड़ में जाना चाहिए. पहलगाम में एक घटना हुई है, जिससे भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़ गए हैं. अगर हम ये मान भी लें कि चीजें कुछ दिन में ठीक हो जाएंगी तो क्या इस तरह की घटनाएं फिर होने का अंदेशा नहीं रहेगा. ये तब तक रहेगा, जब तक कि कश्मीर का मुद्दा सुलझ नहीं जाता है. हम चाहते हैं कि कश्मीर के मुद्दे का समाधान निकले.’
मोहम्मद फैसल का कहना है कि कश्मीर मुद्दे को हल करना होगा नहीं तो पहलगाम के बाद कुछ और भी हो सकता है. मोहम्मद फैसल ने कहा, ‘पाकिस्तान कश्मीर के लोगों का समर्थन करता है और उनके साथ खड़ा है, लेकिन इसको पहलगाम हमले से नहीं जोड़ना चाहिए. भारत बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है, जिसे हम पूरी तरह से खारिज करते हैं. अगर उसके पास सबूत हैं तो जांच करवाए ताकि सच सामने लाया जा सके.’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों की ख्वाहिश के साथ खड़ा है और भारत ये मानने को तैयार नहीं है, ये दिक्कत है. उसको हल करना पड़ेगा, वरना अगर आप पहलगाम से गुजर भी जाते हैं तो फिर एक और कोई वाकिया हो जाएगा. ये तो नहीं हो सकता कि एक अनसुलझा मुद्दा आपके पास पड़ा है और आपकी ख्वाहिश है कि खुद ही खत्म हो जाए.