फोन में पानी चला जाए तो भूलकर भी चावल में न डालें, पढ़ें Apple की गाइडलाइन!

कई बार लोग दूसरों की बातों में आकर अपने फोन को चावल में डालकर सुखाने लगते हैं, हालांकि कई बार इस जुगाड़ के बाद कुछ लोग का फोन ऑन भी हो जाता है. लेकिन कुछ लोगों का फोन सही नहीं होता है. इसी को देखते हुए एप्पल कंपनी ने चेतावनी भी दी है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यही बताने जा रहे हैं कि आपको ऐसा क्या नहीं करना चाहिए. जिससे आप अपने फोन को खराब होने से बचा सकते हैं.

Advertisement

एप्पल ने कहा ये काफी खतरनाक है

अक्सर स्मार्टफोन यूजर्स फोन के गीला होने पर उसे सुखाने के लिए चावल के डिब्बे में रख देते हैं. इसके पीछे की वजह सिर्फ ये होती है कि फोन में मौजूद पानी को चावल सोख लेगा और फोन ठीक हो जाएगा. लेकिन एप्पल कंपनी ने इसे एक खतरनाक तरीका बताया है.

एप्पल कंपनी ने कहा कि इससे आपके फोन को भारी नुकसान पहुंच सकता है. इसपर एप्पल ने अपने वेबसाइट पर बताया है कि आईफोन को चावल में डालना वास्तव में काफी नुकसानदायक हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि चावल के छोटे-छोटे टुकड़े फोन के अंदर जाकर खराब कर सकते हैं.

एप्पल का नया फीचर

हाल के दिनों में एप्पल ने एक नया फीचर भी पेश किया है. जिससे अगर फोन में पानी चला जाए तो वो आपको खुद सूचित करेगा.इतना ही नहीं अगर फोन में पानी मौजूद रहेगा तो एप्पल फोन इसे चार्ज करने से मना कर देगा, जब तक फोन पूरी तरह से सूख नहीं जाता है.

फोन और चार्जिंग केबल

एप्पल ने कहा कि सबसे पहले जब तक आपका फोन और चार्जिंग केबल पूरी तरह से सूख न जाएं, उन्हें कनेक्ट नहीं करना चाहिए. इसके अलावा आईफोन को सुखाने के लिए उसे थोड़ा नीचे की तरफ झुकाकर हाथ से हल्के से थपथपाना चाहिए, ताकि फोन में जो भी पानी हो वो बाहर निकल जाए. आप फोन को हवादार जगह पर रख सकते हैं. अगर ऐसा करने के 30 मिनट बाद भी फोन में चेतावनी का मैसेज आ रहा है तो इसका मतलब है कि चार्जिंग पोर्ट या केबल के पिन में अभी भी पानी भरा है.

ना करें इन चीजों का इस्तेमाल

आप कभी भी फोन को सुखाने के लिए हीटर, हेयर ड्रायर या हवा फेंकने वाली मशीन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इतना ही नहीं चार्जिंग पोर्ट में रुई या टिश्यू पेपर जैसी कोई भी बाहरी चीज डालना भी ठीक नहीं होता है.

Advertisements