Vayam Bharat

‘बंटेंगे तो कटेंगे… लेकिन यहां तो एक होने पर भी मर रहे’, फर्रुखाबाद कांड पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

यूपी के फर्रुखाबाद में पेड़ पर दो लड़कियों के शव लटकते मिले. मृतक लड़कियों के परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है. वहीं, पुलिस ने रेप और हत्या की आशंका से इनकार किया है. वह मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है. इस बीच घटना पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसको लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त एक्शन लेने की मांग की है.

Advertisement

स्वामी प्रसाद ने ‘एक्स’ पर लिखा- “फर्रुखाबाद स्थित थाना कायमगंज के भगौतीपुर गांव में दो दलित लड़कियों की लाशें एक पेड़ से लटकी मिलने की दर्दनाक घटना हुई. दोनों लड़कियां 26 अगस्त को आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी का मेला देखने गई थी. घर ना लौटने पर परिजनों द्वारा खोजबीन की गई तो पेड़ पर लड़कियों की लाश लटकती मिली. आशंका है इन लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ, उसके बाद हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया. मैं इस कुकृत्य की निंदा करता हूं.”

मुख्यमंत्री पर स्वामी प्रसाद मौर्य का निशाना

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री जी आप कहते हैं कि बंटे तो मरेंगे, किंतु यहां तो हम एक हैं फिर भी कट रहे हैं, मर रहे हैं. देखता हूं आपका हृदय पसीजता है या नहीं, न्याय मिलता है या नहीं?

अखिलेश ने कही ये बात

वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यदाव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बच्चियों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलना, एक बेहद संवेदनशील घटना है. बीजेपी सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जांच करे और हत्या के इस संदिग्ध मामले में अपनी आख्या प्रस्तुत करे. ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है, जो नारी समाज को मानसिक रूप से बहुत गहरा आघात पहुंचाता है. महिला सुरक्षा को राजनीति से ऊपर उठकर एक गंभीर मुद्दे के रूप में उठाने का अपरिहार्य समय आ गया है.

पुलिस ने क्या बताया?

मामले में फर्रुखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि हमें कायमगंज के भगौतीपुर गांव से सूचना मिली कि दो लड़कियां (जिनकी उम्र 18 और 15 साल है) एक पेड़ से लटकी मिली हैं. पता चला है कि दोनों करीबी दोस्त थीं. दोनों ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाई है. अभी तक की जांच के अनुसार पूरा केस सुसाइड का है. दोनों ही लड़कियों के शरीर पर कहीं कोई चोट का निशान नहीं मिला है. अब सुसाइड किस परिस्थिति में किया? क्यों किया? पुलिस इसकी जांच करेगी. मौके से एक फोन और सिम बरामद हुआ है.

कांग्रेस ने भी सरकार को घेरा

यूपी कांग्रेस ने भी इस मामले पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि यह राज्य महिलाओं के लिए श्मशान बन गया है. यूपी कांग्रेस ने X पर लिखा- फर्रुखाबाद में जन्माष्टमी के दिन मंदिर गई दो लड़कियों के शव आम के बाग में फांसी पर लटके हुए मिले. इन्हें यहां किसने लटकाया? क्यों लटकाया? किसी को कुछ नहीं पता. यह प्रदेश महिलाओं के लिए श्मशान बन गया है. घर से बाहर निकलने वाली कोई महिला यहां सुरक्षित महसूस नहीं करती. बेखौफ दरिंदों पर लगाम लगाने के लिए कोई तो ठोस कदम उठाए सरकार! कब तक यूं हमारी बहन-बेटियां डर के साये में सांस लेती रहेंगी?

Advertisements