मोहर्रम के त्योहार पर शस्त्र का प्रदर्शन हुआ तो खैर नहीं-एएसपी

प्रतापगढ़ : मोहर्रम के त्योहार को लेकर रविवार को लालगंज कोतवाली परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने पीस कमेटी की बैठक में आपसी सौहार्द पर जोर दिया। एएसपी ने ताजियादारों की समस्याओं की भी सुनवाई करते हुए समाधान कराये जाने के मातहतों को कड़े निर्देश दिये। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने कहा कि मोहर्रम पर किसी भी प्रकार से कहीं भी शस्त्र का प्रदर्शन पाये जाने पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही फौरन सुनिश्चित होगी.

 

 

उन्होंने कहा कि हर त्योहार हमें भाईचारे तथा मोहब्बत के साथ रहने की सीख दिया करता है। उन्होंने लालगंज प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार को यह भी हिदायत दी कि मोहर्रम के जुलूस में डीजे का साउण्ड मानक के विपरीत कतई न हो। अपर पुलिस अधीक्षक ने हल्के के थानेदारों तथा बीट आरक्षियों को त्योहार को लेकर रोजाना गश्त के निर्देश दिये.

 

उन्होंने कहा कि पुलिस इस त्योहार पर हर प्रकार की गतिविधि पर खुफिया नजर भी जमाये हुये है। एएसपी ने कहा कि शान्तिभंग की हर कोशिश को नाकाम करते हुए त्योहार मनाये जाने में जनता का सहयोग जरूरी है। बैठक में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने एएसपी को त्योहार के बाबत सतर्कता से जुड़ी तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में मौजूद फरियादियों की समस्याओं की भी सुनवाई की.

 

बैठक में लालगंज संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, सभासद शेरूखां, सभासद मोहम्मद इसरार, अधिवक्ता शेष तिवारी, जर्रार अहमद, बेलाल रहमानी ने भी त्योहार के बाबत सुझाव रखे। इस मौके पर निरीक्षक विजयकान्त सत्यार्थी, उपनिरीक्षक दीपक यादव, उपनिरीक्षक प्रशान्त दुबे, उपनिरीक्षक सुमित वर्मा भी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement