महिलाएं खरीदेंगी घर तो मिलेगी 2 लाख की एक्स्ट्रा छूट, मुंबई में लगने जा रहा मेला..बस 2 दिन बचे

महिलाओं को घर खरीदने में सशक्त बनाने के लिए महाराष्ट्र की CREDAI-MCHI ने एक खास कदम उठाया है. CREDAI-MCHI मुंबई में आगामी प्रॉपर्टी प्रदर्शनी में 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट देने जा रहा है. ये ऑफर पिंक संडे पहल का हिस्सा है, जो बिल्डरों की मौजूदा मुफ्त सुविधाओं को और बढ़ाएगा, ये ऑफर सिर्फ रविवार के दिन की गई खरीदारी के लिए वैध है.

यह एग्जीबिशन 17-19 जनवरी को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो रही है. इसमें 100 से ज़्यादा डेवलपर्स 5 हजार स्थानों पर 500 से ज़्यादा प्रोजेक्ट प्रदर्शित करेंगे. विजिटर्स 25 से ज़्यादा वित्तीय संस्थानों की मदद से अपनी जरूरतों और बजट के हिसाब से अलग-अलग घरों को देखेंगे और सौदा कर सकते हैं.

10 मिनट में होगा घर बुक

CREDAI-MCHI के अध्यक्ष डोमिनिक रोमेल ने कहा कि एक्सपो घर खरीदने को आसान बनाएगा, जिसमें ’10 मिनट में अपना घर बुक करें’ पहल शामिल है. क्रेडाई नेशनल के अध्यक्ष बोमन ईरानी ने बताया कि एक्सपो का मकसद घर खरीदने को सभी के लिए आसान बनाना है, साथ ही रियल एस्टेट क्षेत्र में इनोवेशन पर भी ध्यान दिया गया है.

CREDAI-MCHI के सचिव धवल अजमेरा ने कहा कि एग्जीबिशन में घर खरीदने वालों को खास ऑफर भी मिलेंगे, जिनमें स्टाम्प ड्यूटी और GST से मुक्ति और 18 लाख रुपये तक की छूट शामिल है.

पिंक संडे पहल

पहली बार 19 जनवरी को एक्सपो में पिंक संडे का आयोजन किया जा रहा है, जो महिलाओं को अपने नाम पर घर खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने वाली पहल है. CREDAI-MCHI स्त्री आवास योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाले ऑफर से अलग CREDAI-MCHI से 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट दे रहा है.

Advertisements
Advertisement