-Ad-

आप बिहार के वोटर हैं और बाहर रहते हैं तो मोबाइल से 10 इजी स्टेप्स में गणना पत्र भर सकते हैं…

चुनाव आयोग की तरफ से बिहार में 2025 के चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को अपडेट करने की प्रक्रिया चल रही है. योग्य नागरिक इस दौरान वोटर के रूप में नामांकन करने, किसी गलती को सुधारने या मौजूदा जानकारी को अपडेट करने के लिए कर सकते हैं. अब यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल कर दी गई है. इस डिजिटल प्रोसेस के तहत मतदाता अब घर बैठे ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

Advertizement

वोटर एन्यूमरेशन फॉर्म क्या है?

वोटर एन्यूमरेशन फॉर्म का इस्तेमाल चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट को अपडेट रखने के लिए किया जाता है. वे लोग जो हाल ही में 18 वर्ष के हुए हैं, अपना पता बदल चुके हैं, या उनके वोटर ID में कोई गलती है – वे भी यह फॉर्म भर सकते हैं, ताकि उनकी सही जानकारी वोटर लिस्ट में दिखाई दे.

ऑनलाइन गणना प्रपत्र आसानी से भरें:
“Fill Enumeration Form Online” बटन पर क्लिक करें.
मोबाइल नंबर या ईमेल के माध्यम से OTP का प्रयोग कर लॉगिन करें.
“नया पंजीकरण देखें” वाले ऑप्शन में परिवार की जानकारी दर्ज करें, जन्मतिथि एवं अन्य जानकारियाँ भरें.
एक साफ फोटो गणना पत्र अपने हस्ताक्षर या अंगूठे के साथ अपलोड करें.
घोषणा (Declaration) पढ़ें और सहमति दें.
Preview में सभी जानकारी जांच लें, फिर “Submit Enumeration Form…” बटन पर क्लिक करें.
गणना प्रपत्र सफलतापूर्वक जमा होने की सूचना SMS के माध्यम से भेजी जाएगी.
उसके बाद, अपनी फोटो और दस्तावेज जमा करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
पहचान पत्र तथा पते की मोबाइल से फोटो लें और अपलोड करें.
अपलोड फोटो और दस्तावेज गणना प्रपत्र के साथ जमा हो जाएंगे.

Advertisements