बद्रीनाथ धाम जा रहे हैं तो जान लें ये नियम, नहीं तो भरना पड़ जाएगा 5000 का जुर्माना

अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये जरूरी निमय जान लेना आपके लिए जरूरी होगा. दरअसल, चारधाम यात्रा का शुभारंभ गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट खुलने से ही शुरू हो जाएगी. गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट 30 अप्रैल को खुलने वाले हैं. बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें नियमों के उलंघन पर कड़ा आर्थिक दंड का प्रावधान है.

Advertisement

केदारनाथ धाम के अंदर फोटो खींचना और वीडियो कॉलिंग करने पर कड़ी पाबंदी रहेगी, अगर कोई ऐसा करते हुए पाया जाएगा तो नियमों को उलंघन करने के विरुद्ध में 5 हजार रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा. जानकारी के मुताबिक, बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलने जा रहे हैं. वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे. मंदिर के कपाट खुलने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है. श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है.

फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग पर रोक

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय थपालिया ने कहा कि मंदिर परिसर में वीडियो कॉलिंग या फोटो खींचना प्रतिबंधित है. फोटो या फिर वीडियो कॉलिंग पर मंदिर परिसर में अनावश्यक भीड़ होती है, जिससे तीर्थ यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु नियमों का उलंघन करेगा, उससे जुर्माना वसूला जाएगा.

धामी सरकार ने उठाए कई ठोस कदम

वहीं चारधाम यात्रा को लेकर धामी सरकार की तरफ श्रद्धालुओं को सुविधा के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं. चमोली जिले के डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि चारधाम में दर्शन से पहले ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं एपसी ने कहा कि पार्किंग का इंतजाम किया गया है. सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि पार्किंग में ही गाड़ी खड़ी करें. सड़क पर गाड़ी खड़ी करने पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements