‘मराठी बोल नहीं तो बिहार भेज देंगे…’, इनकार पर महिला से हाथ जोड़कर मंगवाई माफी

महाराष्ट्र में इन दिनों भाषा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. उत्तर भारतीय लोगों को महाराष्ट्र में रहकर मराठी बोलने पर मजबूर किया जा रहा है. अब नया मामला मुंबई के घाटकोपर से सामने आया है, जहां एक उत्तर भारतीय महिला से MNS के कुछ कार्यकर्ताओं ने मराठी न बोलने को लेकर माफी मंगवाई. उन्होंने महिला को मजबूर किया. वहां मौजूद मराठी महिला उससे कहती हैं, “दो बार जय महाराष्ट्र बोल, नहीं तो बिहार भेज देंगे तेरे को…”

Advertisement

इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उत्तर भारतीय महिला बेबस नजर आ रही है और मराठी महिलाओं के कहने पर माफी मांगती दिख रही है. करीब एक मिनट तक सभी महिलाएं उसे घेरकर खड़ी हुई हैं. उससे दो दिन पहले हुई बहस के बारे में बात करती हैं और कहती हैं कि तूने पॉवर दिखाई थी. दरअसल, दो दिन पहले इस महिला के साथ उसके होटल पर कुछ मराठी महिलाओं की बहस हो गई थी.

‘कुछ भी कर लो मैं मराठी नहीं बोलूंगी’

उत्तर भारतीय महिला ने बहस के दौरान मराठी महिलाओं के सामने साफ तौर पर कहा था कि कुछ भी कर लो मैं मराठी नहीं बोलूंगी. महिला की इस बात से मराठी महिलाओं में आक्रोश पैदा हो गया था. इसके बाद ये मामला एमएनएस कार्यकर्ताओं तक पहुंच गया. अब एमएनएस के महिला मोर्चा की कुछ महिला कार्यकर्ता उत्तर भारतीय महिला के पास पहुंच गईं और मराठी न बोलने की बात कहने के लिए माफी मांगने के लिए मजबूर करने लगीं.

महिला ने गलती मानकर मांग ली माफी

महिलाओं कार्यकर्ताओं ने महिला पर माफी मांगने को लेकर जोर डाला और माफी न मांगने पर उसे बिहार वापस भेजने की बात कहने लगीं, जिसके बाद महिला ने आखिर में माफी मांग ली और अपनी गलती भी मान ली. इस दौरान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महाराष्ट्र में भाषा को लेकर सामने आया ये कोई पहला विवाद नहीं है. बीते दिनों महाराष्ट्र में व्यापारियों से मराठी न बोल पाने की वजह से मारपीट भी की गई थी.

Advertisements