Vayam Bharat

आप के घर में भी लगा है AC तो इन बातों का रखें ध्यान

मई जून की तेज गर्मी में अधिकतर लोग एयर कंडीशनर के सामने ही बैठना पसंद करते हैं ताकि उनके शरीर में ठंडक पहुंच सके. मई-जून की चूलचूलती आई गर्मी में अक्सर लोगों के पंखे और कूलर काम करना बंद कर देते हैं. इसलिए लोग इस गर्मी में AC का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन गर्मी के सीजन में ऐसी की सर्विस करना बहुत ही जरूरी होता है लेकिन अगर सही तरीके से इसकी देखभाल नहीं की जाए तो एसी की कूलिंग भी कम होने लगती है. लेकिन आप चिंता मत कीजिए क्योंकि आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप एसी की कूलिंग को बेहतर कर सकते हैं और इसके फिल्टर को घर बैठे साफ करके उसकी सर्विसिंग कर सकते हैं.
जाने क्यों हैं एसी के फिल्टर की सफाई जरूरी? एसी के फिल्टर की सफाई जरूरी होता है क्योंकि घर में धूल, मिट्टी और डस्ट के कारण इसके फिल्टर की जाली ब्लॉक हो जाती है, जिसके चलते एसी अच्छी तरह से काम करना बंद कर देता है और इसकी कूलिंग भी कम होने लगती है. ऐसे में समय-समय पर एसी के फिल्टर को साफ करता रहना जरूरी हो जाता है.

Advertisement

ऐसे करें AC के फिल्टर की सफाई

अगर आप मई-जून की गर्मी से बचना चाहते है तो और अपने एसी को ठंडा रखना चाहते हैं, तो समय-समय पर इसके फिल्टर की सफाई करना जरूरी है. इसके लिए आप एसी के फ्लैप को ओपन करें बता दे कि इसमें आपको दो फिल्टर लगे मिलेंगे. इस फिल्टर को आप बाहर निकालिए और सबसे पहले इसे झाड़कर इसकी धूल को हटा लीजिए और फिर एक ब्रश की मदद से इसमें जमी हुई सारी गंदगी को साफ कर लीजिए और फिर धो लीजिए. जब यह सूख जाए तो इसे वापस अपने एसी की जगह पर लगा दें.

जानें कितने दिनों में साफ करें AC का फिल्टर

तो, चलिए अब हम आपको बताते है कि आपको एसी के फिल्टर को कब साफ करने की जरूरत पड़ती है? तो आपको 4 से 6 हफ्तों में एसी के फिल्टर को साफ करते रहना चाहिए. बता दें कि आप स्प्लिट और विंडो एसी दोनों में फिल्टर की सफाई कर सकते हैं. अगर आप एसी के फिल्टर की समय-समय पर सफाई नहीं करते हैं, तो इसके कंप्रेसर पर लोड पड़ता है और एसी जल्दी खराब भी हो सकता है.

Advertisements