Vayam Bharat

‘हिम्मत है तो बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वालों का एनकाउंटर कीजिए’, बोले संजय राउत

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े मामले में शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. संजय राउत ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “अगर हिम्मत है, तो बाबा सिद्दीकी पर जिन्होंने गोली चलाई, जो इस वारदात के सूत्रधार हैं, उनका एनकाउंटर कीजिए ना.” बता दें कि एनसीपी (अजित गुट) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement

कांग्रेस से चुनावी सफर शुरू करके अजित पवार गुट से जुड़कर एनसीपी नेता बने बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी पर शनिवार को तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी. इस हमले में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी बाल-बाल बच गए थे. बाबा सिद्दीकी पर ये हमला उस वक्त हुआ, जब वे अपने बेटे के साथ उनके बांद्रा के निर्मलनगर स्थित ऑफिस घर के लिए निकले थे. गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

बाबा सिद्दीकी की हत्या कैसे हुई?

घटना, दशहरा के दिन (12 अगस्त) की है. NCP नेता बाबा सिद्दीकी मुंबई के बांद्रा में अपने दफ्तर में बैठे थे. बाहर लोग पटाखे फोड़ रहे थे. रात करीब 9 बजे पटाखों के शोर के बीच बाबा सिद्दीकी पर हमला किया गया. मुंह पर रूमाल बांधकर आए तीन लोग अचानक गाड़ी से उतरे और ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग की. इसमें से तीन गोली बाबा सिद्दीकी को लगी. गोली लगते ही बाबा सिद्दीकी जमीन पर गिर गए. उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीसरे की तलाश में छापेमारी की जा रही है. सूत्रों की मानें तो ऐसे लिंक पाए गए हैं, जिनसे पता चलता है कि शूटर्स, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया. बाद में उसे डिलीट कर दिया गया. इस पोस्ट में लॉरेंस गैंग द्वारा हत्या की जिम्मेदारी लेने की बात कही गई थी. इस हत्याकांड की वजह अभिनेता सलमान खान को बताया गया था.

‘मिर्च स्प्रे डालकर करना चाहते थे हत्या’

सूत्रों का कहना है कि आरोपी मिर्च स्प्रे (pepper spray) अपने साथ लाए थे. आरोपी, बाबा पर स्प्रे छिड़ककर उनकी हत्या करना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही शिवा ने गोली चला दी. क्योंकि स्प्रे धर्मराज कश्यप के पास था, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है.

‘नहीं थी स्पेशल कैटेगरी की सुरक्षा’

पुलिस सूत्रों ने ये भी बताया कि बाबा सिद्दीकी के पास किसी भी प्रकार की स्पेशल कैटेगरी की सुरक्षा नहीं थी, लेकिन सुरक्षा के लिए तीन सिपाही उनके साथ रहते थे. वे कल भी उनके साथ थे, पर घटना के दौरान वह कुछ नहीं कर सके. एक अन्य कार्यकर्ता के पैर में भी गोली लगी है.

Advertisements