हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक परिवार ने आंध्र प्रदेश के रहने वाले अपने दामाद का शाही अंदाज में स्वागत किया, परिवार ने अपने दामाद की पहली संक्रांति पर भव्य दावत का आयोजन किया. इस दावत में 10, 20, 33 या 50 नहीं पूरे 130 प्रकार के व्यंजन परोसे गए. आपको बता दें कि तेलुगु संस्कृति में संक्रांति के मौके पर दामाद को न्योता देने की रिवाज है. इस परिवार ने भी ऐसा ही किया और 130 प्रकार के व्यंजन बनाकर अपने दामाद पर जमकर प्यार बरसाया.
तेलुगु संस्कृति में संक्रांति के त्योहार पर घर के दामाद को विशेष रूप से सम्मानित किया जाता है. सरूर नगर के पास शारदानगर के रहने वाले कांत्री और कल्पना ने भी अपनी संस्कृति के तहत अपनी बड़ी बेटी के पति मल्लिकार्जुन के लिए किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दामाद को आखिर क्या क्या परोसा गया
आप सोच रहे होंगे कि 130 प्रकार के व्यंजनों में आखिर क्या-क्या परोसा गया होगा? हम आपको बताते हैं. 130 व्यंजनों में अनेक प्रकार की कढ़ी, विभिन्न प्रकार के चावल, बिरयानी और पुलिहोरा जैसे स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन शामिल थे.
इसके साथ ही, केकड़ा, चिकन, मटन, मछली, अंड़े कई प्रकार की मिठाइयां, फल, केक और विभिन्न प्रकार के गर्म और ठंडे पेय भी परोसे गए. इसके अलावा, विभिन्न प्रकार के पापड़ और चटनी भी उपलब्ध थे. इस भव्य भोज को देखकर दामाद मल्लिकार्जुन आश्चर्यचकित थे. उन्होंने कभी इस तरह की भव्य दावत नहीं देखी थी.
कहते हैं कि दामाद और सास का रिश्ता बेहद खास होता है. होना भी चाहिए, आखिर बेटी का पति जो है. दामाद के स्वागत में कई तरह के पकवान और मिठाइयां बनाई जाती हैं. फिलहाल, हैदराबाद के दामाद की एक ऐसी खातिरदारी खूब सुर्खियां बटोर रही है.