‘हिम्मत है तो बिहार चुनाव का बहिष्कार करके दिखाएं तेजस्वी-राहुल’, चिराग पासवान की चुनौती

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. जब उनसे पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव और राहुल गांधी बिहार चुनाव का बहिष्कार कर सकते हैं, तो चिराग ने दो टूक कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि हिम्मत हो तो एक बार चुनाव का बहिष्कार करके दिखाएं. लेकिन वे कभी ऐसा नहीं करेंगे. ऐसा करने की ताक़त उनमें नहीं है. चिराग ने यह भी साफ किया कि वे इस बार चुनाव में जनरल सीट से लड़ेंगे, और पूरे दमखम से मैदान में उतरेंगे.

Advertisement

प्रशांत किशोर पर क्या बोले चिराग?

चिराग पासवान ने चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर को अपना अच्छा दोस्त बताया और कहा कि प्रशांत किशोर की जातिविहीन समाज और नई राजनीति की विचारधारा मुझसे मेल खाती है. उन्होंने कहा कि मैं लोगों को जात-पात धर्म से ऊपर उठकर लोगों को देखता हूं.

बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल

बातचीत के दौरान चिराग ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. राज्य में कानून का राज होना चाहिए, न कि अपराधियों का.

विधानसभा चुनाव लड़ने पर क्या बोले चिराग?

चिराग पासवान ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि हमारी पार्टी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और आज फिर इस बात को दोहरा रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं, मैं चाहता हूं कि जल्द बिहार वापस जाऊं, इस पर आखिरी फैसला पार्टी को लेना है. पार्टी इस पर विमर्श करेगी कि क्या मेरे चुनाव लड़ने से फायदा होगा. पार्टी ने प्रस्ताव रखा है कि मुझे किसी सामान्य सीट से चुनाव लड़ना चाहिए.

Advertisements