श्योपुर : त्योहारों में माहौल बिगाड़ा तो सीधे सलाखों के पीछे – SP ने दी चेतावनी

श्योपुर : आगामी त्यौहार नजदीक है.गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। सितंबर और अक्टूबर माह में डोल ग्यारस, तेजाजी मेला, ईद मिलाद उन नवी, नवरात्रि पर्व, एवं विजयादशमी मनेगी.इसलिए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.कलेक्टर अर्पित वर्मा ने इंटरनेट मीडिया की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.इसलिए त्योहारों में इंटरनेट मीडिया पर कोई उल्टी-सीधी हरकत जेल पहुंचा सकती है.

 

सजगता और सतर्कता बरतते हुए इंटरनेट मीडिया के बदमाशों पर डिजिटल वालंटियर और पुलिस प्रशासन नजर रखेंगे.जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया सेंटर तैनात और जिला और पुलिसकर्मी निगरानी करेंगे.कलेक्टर अर्पित वर्मा और एसपी बीरेंद्र जैन ने बताया कि आमजन से इंटरनेट मीडिया के प्रयोग में सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

 

त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.कहीं पर असामाजिक तत्व माहौल खराब न कर सकें.इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है.पुलिस की टीमें अलग- अलग जगहों पर पैदल गश्त करके सुरक्षा का अहसास करा रही है.थानों पर शांति समितियों सहित अन्य संगठनों की बैठक की जा रही है. पुलिस लोगों से शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील कर रही है.

 

इसके साथ ही पुलिस ने अपने- अपने थाना क्षेत्र में डिजिटल वालंटियर और पुलिस अधिकारियों को सक्रिय कर दिया है. किसी तरह के अफवाह, विवाद की इत्यादि की सूचना मिलने पर पुलिस उसकी जांच करेगी.घटना के गलत निकलने, माहौल खराब करने के लिए कोई आपत्तिजनक इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करने के मामलों में कार्रवाई करेगी.संबंधित लोगों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करके जेल भेजवा देगी.

 

Advertisements
Advertisement