मेड़ता /नागौर : जिले के पादू कलां थाना क्षेत्र में विवाहिता से रेप के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने न केवल पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, बल्कि उसे डरा-धमकाकर अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए. यह शर्मनाक वारदात शादी के माहौल में उस समय हुई, जब विवाहिता घर में अकेली थी.
पादू कलां थानाधिकारी भारमल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान हेमाराम उर्फ हेमराज (42) पुत्र बंशीराम प्रजापत के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पादू कलां (जिला नागौर) का निवासी है और वर्तमान में सूरत के पंडेसरा क्षेत्र में रह रहा था. पुलिस ने उसे पालड़ी सरहद क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
घटना का विवरण
12 अप्रैल को पीड़िता ने पादू कलां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि वह और उसका पति सूरत में कपड़ों का छोटा-मोटा व्यवसाय करते हैं. कारोबार के सिलसिले में वे कभी गांव तो कभी सूरत में रहते हैं. 10 अप्रैल को वे एक पारिवारिक शादी में शामिल होने गांव आए थे. शादी की रात जब विवाहिता अपने घर गई, उस समय वह अकेली थी क्योंकि परिवार के अन्य सदस्य शादी वाले घर पर थे.
इसी मौके का फायदा उठाकर आरोपी हेमाराम घर में घुस आया और दरवाजा बंद कर जबरदस्ती करने लगा. उसने विवाहिता के अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए। पीड़िता को धमकाया गया कि यदि उसने किसी को बताया तो उसकी बदनामी कर देगा और जान से भी मार देगा.
पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है.
पुलिस जुटी है सबूतों और साक्ष्यों की पुष्टि में
थानाधिकारी चौधरी के अनुसार, पुलिस इस मामले में सभी तकनीकी और कानूनी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है. आरोपी से पूछताछ में और भी कई अहम खुलासे होने की संभावना है.